Jaya Prada Birthday: 10 मिनट के रोल से बीजेपी में शामिल होने तक ऐसी रही है जया प्रदा की लाइफ
- 1 / 7
Election 2019: अभिनेत्री एवं पूर्व सांसद जयाप्रदा मंगलवार (27 मार्च) को भाजपा में शामिल हो गई। भाजपा उन्हें उत्तर प्रदेश के रामपुर संसदीय क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतारा है। समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता एवं राज्यसभा सदस्य अमर सिंह की करीबी सहयोगी जयाप्रदा सपा के टिकट पर दो बार रामपुर से निर्वाचित हुई हैं। अगर भाजपा उन्हें रामपुर से टिकट देती है तब उनका मुकाबला समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान से होगा। बीजेपी से पहले जयाप्रदा तमाम पार्टियों का दामन थाम चुकी हैं। जयाप्रदा फिल्म इंडस्ट्री का वो चेहरा हैं जिनकी किस्मत महज 10 मिनट के डांस से बदल गई। बहरहाल, यहां हम आपको जयाप्रदा की ग्लैमरस लाइफ से लेकर अब तक के राजनीतिक करिअर और साथ ही उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में बता रहे हैं। आइए डालते हैं जयाप्रदा के अब तक के सफर पर एक नजर। (All Pics- Facebook)
- 2 / 7
आंध्रप्रदेश में जन्मीं जयाप्रदा का असली नाम ललिता रानी है। उनके पिता कृष्णा राव तेलुगू फिल्मों के फाइनेंसर थे। जयाप्रदा ने यंग एज में अपनी मां से डांस सीखना शुरु कर दिया था। उनके डांस परफोर्मेंस पर जब तेलुगू इंडस्ट्री के डायरेक्टर की नजर पड़ी तो उन्हें तुरंत अपनी फिल्म में ऑफर दे दिया। उस वक्त जयाप्रदा की उम्र महज 14 साल थी। इस फिल्म का नाम था 'Bhoomi Kosam'। फिल्म में उन्हें 10 मिनट के डांस का मौका मिला था।
- 3 / 7
जयाप्रदा ने 1986 में फिल्म प्रोड्यूसर श्रीकांत नाहटा के साथ शादी की। जयाप्रदा ने जिस समय श्रीकांत नाहटा से शादी की थी उस समय शादीशुदा थे और तीन बच्चों के पिता थे। जयाप्रदा से शादी करने से पहले नाहटा ने अपनी पहली पत्नी को तलाक नहीं दिया था, जिसके चलते यह रिश्ता काफी विवादपूर्ण रहा। अब तक जयाप्रदा के श्रीकांत से अपनी कोई औलाद नहीं है।
- 4 / 7
साल 1994 में जयाप्रदा के को-स्टार और दोस्त एनटी रामराव ने उन्हें राजनीति में आने का न्यौता दिया और उनके कहने से वह तेलुगू देशम पार्टी में शामिल हो गईं। 1996 में जयाप्रदा ने आंध्रप्रदेश की राज्यसभा सीट ने नामांकन पत्र भरा। बाद में उन्होंने बतौर तेलुगू महिला प्रेसीडेंट की कमान संभाली। लेकिन चंद्रबाबू नायडू की लीडरशिप आने के बाद जयाप्रदा ने टीडीपी छोड़ समाजवादी का दामन थामा। कुछ दिन बाद में उनका समाजवादी पार्टी से भी मोहभंग हो गया। जयाप्रदा का कहना था कि समाजवादी पार्टी में महिलाओं को मान-सम्मान नहीं मिलता।
- 5 / 7
साल 2014 में जयाप्रदा ने आरएलडी ज्वाइन की। आम चुनाव के दौरान RLD के टिकट पर वह बिजनौर से चुनावी मैदान में उतरीं लेकिन हार गईं।
- 6 / 7
2009 में लोकसभा चुनाव का प्रचार करते हुए जयाप्रदा ने रामपुर के स्वार इलाके की महिलाओं को बिंदियां बांटी थी, जिसके बाद चुनाव आयोग ने उन्हें आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए नोटिस जारी किया था। यही वो साल था जब उनके और आजम खान के बीच विवाद उपजा था।
- 7 / 7
गौरतरब है कि 2009 के लोकसभा चुनाव में जब आजम खान उनका विरोध कर रहे थे। उस समय जयाप्रदा ने आजम पर तमाम आरोप लगाए थे। जयाप्रदा ने कहा था कि आजम ने उनके अश्लील चित्र बंटवाए हैं।