‘अब कहोगे मैंने बिकिनी क्यों पहनी..सारी पहनो’, ट्रोल्स को सुमोना चक्रवर्ती का करारा जवाब
- 1 / 9
सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakraborty) टीवी की चंद बेहद पॉपुलर एक्ट्रेसेज में शुमार हैं। सुमोना की काफी बड़ी फैन फॉलोइंग है। सोशल मीडिया में भी बड़ी तादाद में फैंस उन्हें फॉलो करते हैं। वह आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियोज फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। कई बार उन्हें ट्रोलिंग का शिकार भी होना पड़ा है। सुमोना ने इस बार अपनी बिकिनी फोटो शोयर करते हुए ट्रोल्स को करारा जवाब दिया है।
- 2 / 9
सुमोना आए दिन अपनी बिकिनी फोटोज शेयर करती रहती हैं। इन तस्वीरों पर लोग उन्हें ट्रोल करते हुए शर्म करने तक की नसीहत दे चुके हैं।
- 3 / 9
हालांकि सुमोना चक्रवर्ती ट्रोल्स को ज्यादा तवज्जो नहीं देती हैं औऱ अपनी मर्जी का करती हैं।
- 4 / 9
इस बार सुमोना ने रेड बिकिनी में अपनी फोटो पोस्ट करते हुए ट्रोल्स की खबर ली है।
- 5 / 9
सुमोना ने लिखा- देख लो मैंने क्या पहना है। अब तुम कहोगे कि बिकिनी की जगह साड़ी पहनो, स्मोकिंग मत करो, शराब मत पियो, फैमिली क्यों नहीं कर रही हो, काम क्यों करती हो। तो ये बात जान लोगो कि हम कुछ भी करें इसमें तुम्हें नहीं पड़ना चाहिए..तुम अपने काम से काम रखो।
- 6 / 9
सुमोना के इस पोस्ट पर उनके साथी कलाकारों के खूब रिएक्शन आ रहे हैं। वो लोग लिख रहे हैं कि क्या करारा जवाब दिया है।
- 7 / 9
फैंस को भी सुमोना का ये पोस्ट बेहद पसंद आ रहा है।
- 8 / 9
बता दें कि सुमोना चक्रवर्ती इन दिनों द कपिल शर्मा शो में नजर आ रही हैं।
- 9 / 9
सुमोना ने एकता कपूर के शो बड़े अच्छे लगते हैं से टीवी में डेब्यू किया था। इसके बाद वह फिल्मों में भी नजर आईं।