Tesla कार के अनोखे फीचर: मोबाइल से भी होती है ऑपरेट, दौड़ सकती है 518 किमी
- 1 / 6
Tesla: दिग्गज कारोबारी एलन मस्क (Elon Musk) भारत में अपना कारोबार शुरू करने जा रहे हैं। एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला (Tesla) की भारत में एंट्री हो गई है। टेस्ला यहां लग्जरी इलेक्ट्रिक कारों का निर्माण और कारोबार करेगी। टेस्ला की कारें अपने लाजवाब फीचर्स के लिए जानी जाती हैं। आइए जानें टेस्ला की कारों की कुछ खास बातें जो इसे बाकी कारों से अलग बनाती है:
- 2 / 6
टेस्ला की कार की बैटरी एक बार फुल चार्ज होने पर 518 किमी तक चल सकती है। हालांकि य़े कार के मॉडल पर डिपेंड करता है।बैटरी चार्ज करने में साढ़े आठ से बीस घंटे तक लगते हैं।
- 3 / 6
टेस्ला में ऑटोपायलट मोड है जो इस कार की यूएसपी है। इस मोड में बिना ड्राइवर के कभी कार चल सकती है। हालांकि भारत में ये फीचर कितना कारगर होगा ये वक्त बताएगा।
- 4 / 6
टेस्ला की कार में एक शानदार फीचर है। इस फीचर के तहत आप कार को दो मोड- Ludicrous And Sport Mode में चला सकते हैं। आप अपनी सुविधानुसार मोड चुन सकते हैं।
- 5 / 6
टेस्ला की कार की एक अलग बात ये भी है कि इसे लॉक या अनलॉक करने के लिए चाबी की जरूरत नहीं पड़ती। कंपनी कार के साथ एक वेलवेट टेस्ला कार्ड देती है जो चाभी की तरह काम करता है। साथ ही कंपने के मोबाइल ऐप से भी कार को ऑपरेट किया जा सकता है।
- 6 / 6
इस कार में एक फीचर है- सेंट्री मोड (Sentry Mode). इस फीचर के तहत कार में एक प्रकार का कैमरा इंस्टॉल होता है जो कार को चोरी होने से बचाने का काम करता है। (Photos: Tesla)