तारक मेहता में ‘माधवी’ बन लूटी वाहवाही, छोटे पर्दे का बड़ा नाम हैं असित मोदी की ये एक्ट्रेस
- 1 / 7
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashma: तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने हाल ही में अपने 12 साल पूरे किए। इतने सालों से यह सीरियल लोगों का पसंदीदा बना हुआ है। इस शो ने ना सिर्फ लोगों का मनोरंजन किया बल्कि कई कलाकारों को खूब शोहरत भी दिला चुका है। इस सीरियल की फैन फॉलोइंग इतनी तगड़ी है कि कई बड़े चेहरे इसमें नजर आ चुके हैं। ऐसा ही एक नाम है तपस्या नायक श्रीवास्तव (Tapasya Nayak Srivastava) का:
- 2 / 7
पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस तपस्या नायक श्रीवास्तव ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा में कैमियो किया था। शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने तपस्या को माधवी नाम का किरदार दिया था।
- 3 / 7
तपस्या चिड़िया घर, सावधान इंडिया, चक्रवर्ती सम्राट अशोक जैसे कई सुपरहिट सीरियल्स में काम कर चुकी हैं।
- 4 / 7
चक्रवर्ती सम्राट अशोक में उनके द्वारा निभाया गया निहारिका का किरदार लोगों को खूब पसंद आय़ा था।
- 5 / 7
कॉमेडी शो प्रीतम प्यारे औऱ वो में मैरी जी की भूमिका के लिए भी तपस्या को खूब वाहवाही मिलाी थी।
- 6 / 7
बता दें कि तपस्या नायक मूल रूप से महाराष्ट्र की ही रहने वाली हैं। वह हिंदी टीवी सीरियल्स के सिवा मराठी शोज भी करती हैं।
- 7 / 7
तपस्या इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी एक्टिव हैं। वह कुछ वेब सीरीज में काम कर रही हैं। (All Photos: Social Media)