तारक मेहता की नेहा से शिल्पा शिंदे तक, उम्र में 50 के करीब पहुंच कर भी सिंगल हैं ये 5 एक्ट्रेसेज
- 1 / 6
छोटे पर्दे यानी टीवी सीरियल्स में अपनी एक अलग पहचान बना चुकी कुछ अभिनेत्रियां ऐसी हैं जो अपने 50 साल के करीब पहुंच चुकी है लेकिन अभी तक सिंगल हैं। हालांकि बड़ी बात ये है कि वो अपने इस सिंगलहुड को काफी एन्जॉय करती नज़र आती हैं। इनमें से कुछ एक्ट्रेसेज ऐसी भी हैं जिनकी शादी तो हुई लेकिन किसी वजह से रिश्ता टूट गया। ऐसी ही कुछ टीवी एक्ट्रेसेज के सिंगलहुड से जुड़ी बातें हम आपके लिए लाए हैं। (Photos: Social Media)
- 2 / 6
- 3 / 6
मेघना मलिक - “इस देश ना आना लाडो” में दादी का किरदार निभाने वाली मेघना मलिक 48 साल की हैं, लेकिन अभी वो अपनी सिंगल लाइफ जी रही हैं। हालांकि उनकी शादी 2000 में हो गई थी, लेकिन अब वो अपने पति से अलग रहती हैं।
- 4 / 6
साक्षी तंवर - कहानी घर घर की , बड़े अच्छे लगते हैं जैसे दर्ज़नो टीवी सीरियल्स में काम कर चुकी साक्षी तंवर 47 साल की हैं। कई रोमांटिक किरदार निभा चुकी साक्षी अब भी सिंगल हैं। 2018 में उन्होंने एक बच्ची को गोद लिया और अब उसी के साथ अपनी ज़िन्दगी गुज़ार रही हैं।
- 5 / 6
शिल्पा शिंदे - टीवी की अंगूरी भाभी को कौन नहीं जनता। “भाभी जी घर पर हैं” फेम शिल्पा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। 42 साल की हो चुकीं भाभीजी की शादी एक्टर रोमित राज से होने वाली थी। सगाई के बाद 2009 में होने वाली उनकी शादी किसी कारण से टूट गई। शिल्पा अब भी सिंगल हैं।
- 6 / 6
जया भट्टाचार्य - टीवी जगत की खूबसूरत एक्ट्रेस जया भट्टाचार्य 42 साल की हैं लेकिन उनके अनुसार उन्हें अभी तक कोई समझने वाला, प्यार करने वाला नहीं मिला। क्योंकि सास भी कभी बहू थी, बनूं मैं तेरी दुल्हन जैसे कई टीवी शोज़ कर चुकी जया कहती हैं कि अगर फ्यूचर में कोई ऐसा मिलता है तो वो शादी ज़रूर करेंगी।