बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी का फोकस इस समय सिर्फ बॉलीवुड पर ही नहीं है वह फिर से तेलुगू फिल्म में काम करने जा रही है। (Instagram) सनी दक्षिण भारत की फिल्मों में भी सक्रिय हैं 'करंट थीगा' के बाद सनी एक और तेलुगू फिल्म 'बुर्रा कथा' करने जा रही हैं। (Instagram) इस फिल्म को संजीव कुमार निर्देशित कर रहे हैं। (Instagram) 'बुर्रा कथा' को सनी लियोनी की कमबैक तेलुगू फिल्म बताया जा रहा है। (Instagram) फिल्म में सनी लियोनी का किरदार भी काफी महत्वपूर्ण बताया जा रहा है। (Instagram) हालांकि सनी का इस फिल्म में किरदार बहुत बड़ा नहीं होगा। (Instagram) सनी इस फिल्म में कैमियो तो नहीं करने जा रही हैं लेकिन ये रोल कैमियो से कुछ ही बड़ा होगा। (Instagram) सनी ने तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में 'करंट थीगा' से कदम रखे थे। इसके भी उन्होंने कैमियो ही किया था। (Instagram) -
सनी तेलुगू के अलावा तमिल और कन्नड़ फिल्मों में भी काम कर चुकी है। (Instagram)
