जब मुकेश अंबानी के घर पहुंचे थे सनी देओल, सौतेली मां हेमा मालिनी और बहन ईशा से दिखी दूरी
- 1 / 10
Sunny Deol Mukesh Ambani Hema Malini: हेमा मालिनी सनी देओल की सौतेली मां (Sunny Deol Stepmother) हैं। धर्मेंद्र (Dharmendra) ने पहली पत्नी को तलाक दिये बिना हेमा मालिनी से दूसरी शादी रचाई थी। अपने पिता के दूसरे परिवार से सनी देओल के संबंध बहुत बेहतर नहीं हैं। एक ही इंडस्ट्री में रहते हुए हेमा और सनी के बीच सालों बात नहीं हुई थी। दोनों के बीच की दूरी उस वक्त भी दिखी जब दोनों रिलायंस (Reliance) इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी और नीता अंबानी (Nita Ambani) के घर पहुंचे:
- 2 / 10
साल 2018 में मुकेश अंबानी की इकलौती बेटी ईशा और आनंद पिरामल के रिसेप्शन में देओल परिवार भी आमंत्रित था।
- 3 / 10
पार्टियों औऱ पब्लिक इवेंट से गायब रहने वाले सनी देओल भी मुकेश अंबानी के घर दावत पर पहुंचे थे।
- 4 / 10
सनी की सौतेली बहन ईशा देओल भी अपने पति के साथ वहां पहुंची थीं।
- 5 / 10
उधर हेमा मालिनी ने अपनी छोटी बेटी आहना देओल और दामाद के साथ रिसेप्शन पार्टी में शिरकत की।
- 6 / 10
पार्टी में सनी देओल अपने पिता के दूसरे परिवार से दूर ही नजर आए।
- 7 / 10
ना तो उनकी कोई तस्वीर ईशा के साथ की दिखी और ना ही हेमा मालिनी के साथ।
- 8 / 10
हालांकि हेमा मालिनी ने अपनी दोनों बेटियों के साथ खूब तस्वीरें खिंचवाईं।
- 9 / 10
बता दें कि सनी देओल हेमा मालिनी से अपने पिता की शादी को लेकर काफी नाराज थे। कई सालों तक ये नाराजगी चली थी।
- 10 / 10
Photos: Indian Express And Social Media