जब सनी देओल की मां के लिए हेमा मालिनी ने कहा- मैंने नहीं किया धर्मेंद्र को उनसे अलग..
- 1 / 9
Sunny Deol Dharmendra Hema Malini: बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र ने दो शादियां की हैं। पहली शादी प्रकाश कौर (Prakash Kaur) से की थी तो दूसरी एक्ट्रेस हेमा मालिनी से। पहली पत्नी से धर्मेंद्र की चार संतानें हैं। सनी देओल और बॉबी देओल (Bobby Deol) पहली पत्नी के ही बेटे हैं। पिता की दूसरी शादी के बाद सालों तक सनी देओल औऱ उनकी सौतेली मां (Sunny Deol Step Mother) हेमा मालिनी के बीच रिश्ते खराब रहे।
- 2 / 9
1980 में धर्मेंद्र ने पहली पत्नी को तलाक दिये बिना हेमा मालिनी से दूसरी शादी रचाई थी। इसके लिए दोनों ने इस्लाम कबूला था।
- 3 / 9
कहा जाता है कि प्रकाश कौर धर्मेंद्र को तलाक देने के लिए राजी नहीं थीं।
- 4 / 9
सनी देओल की मां ने तब एक इंटरव्यू में कहा था कि हेमा मालिनी के कारण ही उनके पति उनसे अलग हो गए।
- 5 / 9
वहीं बात अगर हेमा मालिनी की की जाए तो उन्होंने प्रकाश कौर के लिए कहा था कि उन्होंने कभी धर्मेंद्र को उनके पहले परिवार से अलग नहीं किया।
- 6 / 9
एक इंटरव्यू में हेमा मालिनी ने कहा था- मैंने धरम जी से शादी जरूर की थी लेकिन मैं नहीं चाहती थी कि इस शादी से किसी को भी दुख पहुंचे। उनकी पहली पत्नी और बच्चों ने कभी अपनी जिंदगी में मेरा दखल महसूस नहीं किया। मैंने धर्मेंद्र को शादी के बाद भी कभी अपने पहले परिवार से अलग नहीं किया।'
- 7 / 9
बता दें कि सनी देओल पिता की दूसरी शादी से काफी खफा थे। हालांकि सालों तक नाराजगी के बाद चीजें सामान्य होती गईं।
- 8 / 9
अब सनी देओल और हेमा मालिनी के बीच भी रिश्ते अच्छे नजर आते हैं।
- 9 / 9
All Photos: Social media