जब नशे के दलदल में फंसते जा रहे थे बॉबी देओल, सनी देओल के भाई ने खुद बयां किया था दर्द
- 1 / 8
Sunny Deol Brother Bobby Deol: सनी देओल के परिवार के कई सदस्य बॉलीवुड एक्टर हैं। पिता धर्मेंद्र (Dharmendra) और सौतेली मां (Sunny Deol Step Mother) हेमा मालिनी (Hema Malini) से लेकर भाई बॉबी देओल और बेटे करण देओल (Karan Deol) तक सिल्वर स्क्रीन पर लोकप्रिय रहे हैं। हालांकि बॉबी देओल के करियर में एक वक्त ऐसा आया जब उन्हें कोई काम नहीं मिल रहा था और वह नशे की गिरफ्त में फंसते जा रहे थे।
- 2 / 8
बॉबी देओल ने एक मीडिया इंटरव्यू में बताया था- मेरी जिंदगी में वो इतना बुरा दौर था कि मैं खुद पर तरस खाने लगा था कि कोई मेरे साथ काम नहीं करना चाहता। फिर मैंने शराब का सहारा लिया।
- 3 / 8
उन्होंने बताया कि वे इतना मायूस हो गए थे कि दिनभर शराब में डूबे रहते थे। उन्हें इस दौरान किसी की भी परवाह नहीं की। बकौल बॉबी यह सिलसिला करीब 3 सालों तक ऐसे ही चलता रहा। किसी ने भी उनकी मदद नहीं की।
- 4 / 8
बॉबी देओल ने आगे बताया - जब एक दिन मैंने अपनी बच्चों की आंखों में देखा कि पापा सारा दिन घर में ही पड़े रहते हैं। ठीक यही बातें मैंने अपनी मां और पत्नी की आंखों में देखी। मैं सोचने लगा कि कहा गलत किया मैंने तो मुझे अहसास हुआ कि मेरे अंदर कुछ बदल गया है।
- 5 / 8
बॉबी ने कहा कि अपनी हालत देख मुझे अंदर से धक्का लगा और उसी दिन ठान लिया कि मैं किसी के आने और मेरी ज़िन्दगी को बदलने का इंतज़ार नहीं कर सकता था। मैंने खुद पर काम करना शुरू किया। अब मैं पिछले दो - तीन सालों से बहुत व्यस्त रहने लगा हूं। मैं खुशनसीब हूं कि दोबारा काम मिल रहा है, मैं अब इसे कभी नहीं छोडूंगा।
- 6 / 8
बता दें कि बॉबी देओल ने राजकुमार संतोषी निर्देशित फिल्म बरसात (1995) से अपने करियर कि शुरुआत की थी। इसके बाद वह कई सुपरहिट फिल्मों में नजपर आए। अब तो वह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी सक्रीय हो चुके हैं।
- 7 / 8
बॉबी देओल की पत्नी का नाम तान्या है। दोनों के दो बच्चे हैं।
- 8 / 8
All Photos: Social media