
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और सत्ताधारी गठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी राजद के मुखिया लालू प्रसाद यादव ने अपने घर पर सुंदर कांड का पाठ करवाया। 26 अप्रैल को हुए इस धार्मिक कार्यक्रम की कुछ तस्वीरें लालू ने अपने फेसबुक अकाउंट के जरिए सार्वजनिक कीं। इसमें उन्होंने बताया, 'बिहार में चहुँ ओर सुख, शांति, सुरक्षा, समृद्वि और मांगलिक कार्यों में वृद्धि हो, सभी प्रेमपूर्वक रहें एवं दिन दुगुनी रात चौगुनी तररकी करें, इसी कामना के साथ यह पाठ किया जा रहा है।' (फोटो सोर्स- फेसबुक)

लालू के फेसबुक अकाउंट से साझा की गईं इस तस्वीरों में से एक में उनकी पत्नी राबड़ी भी नजर आ रही हैं। लालू ने अपने सभी चाहने वालों के लिए भी दुआ की और फेसबुक पोस्ट में लिखा- भगवान आप सबों की मनोकामना पूर्ण करें। (फोटो सोर्स- फेसबुक)

हाल ही में 26 अप्रैल को लालू महावीर मंदिर गए थे जहां पर एक दलित पुजारी ने उन्हें माला पहनाई थी। (फोटो सोर्स- पीटीआई एजेंसी)

लालू यादव की धर्म में पूरी आस्था है इसके उदाहरण अक्सर देखने को मिलते रहते हैं। पिछले ही साल अप्रैल के ही महीने में लालू शिरडी गए थे और साईं बाबा के मंदिर में माथा टेका था। (फोटो सोर्स- यूट्यूब)

राजनीतिक तौर पर लालू यादव खुद को सेकुलर बताते हैं, लेकिन पूजा-पाठ में उनकी खूब आस्था है। छठ पूजा समेत अन्य धार्मिक अनुष्ठानों के मौके पर वह अपने परिवार के साथ रहते हैं। वह खुद को भगवान शिव का भक्त बता चुके हैं और कह चुके हैं कि शिव के सपने में आने के बाद ही उन्होंने मांसाहार छोड़ा। लालू ने कहा था कि जब वह चारा घोटाले में जेल में थे, तब एक रात भगवान शिव उनके सपने में आए थे और मांसाहार नहीं करने के लिए कहा था। (फोटो सोर्स- पीटीआई)