-
पिछले दिनों दुबई के पाम जुमैरा में आलीशान होटल एटलांटिस का उद्घाटन हुआ। ओपनिंग सेरेमनी में जहां केंडल जेनर जैसी शख्सियतों ने शिरकत की वहीं बियोन्से का लाइव परफॉर्मेंस भी हुआ। इस कार्यक्रम में बॉलीवुड की हस्तियां भी शामिल रहीं।
-
गौरी खान ने कुछ तस्वीरें साझा कीं। (Photo: Gauri Khan/Instagram)
-
गौरी खान के साथ शनाया कपूर और सुहाना खान भी नजर आईं। (Photo: Gauri Khan/Instagram)
-
शनाया कपूर ने अपनी खास दोस्त सुहाना खान के साथ ये फोटो शेयर की जिसमें दोनों के साथ केंडल जेनर दिख रही हैं। (Photo: Shanaya Kapoor/Instagram)
-
सुहाना खान का ये लुक उनके फैन पेजेस पर भी खूब शेयर किया गया। (Photo: suhanakhan2.official/Instagram)
-
तनाज भाटिया ने सुहाना और शनाया कपूर के साथ एक शॉट क्लिप साझा की। (Photo: Tanaaz Bhatia/Instagram)
-
शनाया कपूर ने उस रात की अपनी ये तस्वीर भी शेयर की है। (Photo: Shanaya Kapoor/Instagram)
-
सुहाना खान काले गाउन में काफी सुंदर लग रही थीं।(Photo: suhanakhan2.official/Instagram)
-
गौरी खान ने भी अपने लिए ब्लैक आउटफिट चुना था। (Photo: Gauri Khan/Instagram)
-
इस कार्यक्रम से पहले फराह खान ने अपनी ये फोटो शेयर की थी। (Photo: Farah Khan/Instagram)
-
इस तस्वीर में फराह खान फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर के साथ दिख रही हैं। (Photo: Farah Khan/Instagram)
