SSC CGL II उम्मीदवारों के लिए रिजल्ट से जुड़ा अपडेट, जानें- कब तक आ सकते हैं परिणाम
- 1 / 6
SSC CGL Exam Result: कर्मचारी चयन आयोग की ओर से आयोजित की जाने वाली संयुक्त स्नातक स्तरीय (सीजीएल) परीक्षा के दूसरे चरण के एग्जाम में भाग लेने वाले उम्मीदवारों का इंतजार खत्म होने वाला है। परीक्षार्थी लंबे समय से इस परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे और अब आयोग उम्मीदवारों को इंतजार खत्म करने वाला है। नतीजे जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने रिजल्ट देख सकते हैं।
- 2 / 6
SSC CGL Exam Result: मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार इस हफ्ते में इस परीक्षा के नतीजे जारी किए जा सकते हैं। बताया जा रहा है कि आयोग दूसरे चरण की परीक्षा के रिजल्ट जल्दी जारी कर देगा, क्योंकि पिछले चरण की परीक्षा के नतीजे जारी करने में देरी कर दी गई थी।
- 3 / 6
SSC CGL Exam Result: खबरें आ रही हैं कि आयोग ने इस परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां कर ली है और जल्द ही इस परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए जाएंगे। इस परीक्षा का आयोजन 30 नवंबर से 2 दिसंबर के बीच करवाया गया था।
- 4 / 6
SSC CGL Exam Result: यह परीक्षा दो-दो घंटे की दो शिफ्ट में करवाई गई थी और इसमें पहली शिफ्ट 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट 2.45 बजे से 4.45 बजे तक आयोजित की गई थी। इसमें 4 पेपर लिए गए थे, जिसमें क्वांटीटेटिव एप्टीट्यूड, अंग्रेजी भाषा, स्टेटिस्टिक, जनरल स्टडीज के पेपर शामिल है।
- 5 / 6
SSC CGL Exam Result: बता दें कि पहले चरण की परीक्षा का आयोजन 27 अगस्त से 11 सितंबर 2016 तक किया गया था और परीक्षा का आयोजन 43 बैचों में 96 शहरों में किया गया था। इस परीक्षा के लिए 38.04 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था और इनमें से 14.99 लाख लोगों ने परीक्षा दी थी, जबकि करीब एक लाख 40 हजार उम्मीदवार इस परीक्षा में पास हुए हैं।
- 6 / 6
SSC CGL Exam Result: कैसे देखें रिजल्ट: परीक्षा के रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवारों को एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और वहां परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद तय प्रक्रिया को फॉलो करते हुए अपना रिजल्ट या आंसर की देख लें।