
बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान, रितिक रोशन, अनिल कपूर, शिल्पा शेट्टी और अन्य कई कलाकारों सोनम कपूर और शबाना आजमी अभिनीत आनेवाली फिल्म 'नीरजा' देखने पहुंचे। इस फिल्म से शेखर रावजिआनी बॉलीवुड में एंट्री कर रहे हैं। स्क्रीनिंग देखने वालों में सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह भी शामिल थे।

आमिर खान भी 'नीरजा' की स्क्रीनिंग पर पहुंचे। फिल्म देखने के बाद थिएटर से बाहर आते आमिर। (स्रोत फोटो वरिंदर चावला)

सोनम कपूर के साथ 'धीर-धीरे मेरी ज़िंदगी में आना' गाने में नज़र आने वाले रितिक रोशन भी स्क्रीनिंग देखने पहुंचे। (स्रोत फोटो वरिंदर चावला)

मंगेतर हेजल कीच के साथ 'नीरजा' की स्क्रीनिंग पर पहुंचे क्रिकेटर युवराज सिंह।

फिल्म देखने के बाद बाहर आते क्रिकेटर युवराज सिंह। (स्रोत फोटो वरिंदर चावला)

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी फिल्म 'नीरजा' का लुत्फ उठाया। सचिन पत्नी अंजलि और बेटे के साथ यहां आए थे। (स्रोत फोटो वरिंदर चावला)

अभिनेता अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना स्क्रीनिंग देखने के बाद बाहर आती हुईं। (स्रोत फोटो वरिंदर चावला)

'नीरजा' की स्क्रीनिंग पर बहन शमिता के साथ पहुंचीं शिल्पा शेट्टी। (स्रोत फोटो वरिंदर चावला

सोनम कपूर के पिता और अभिनेता अनिल कपूर फोटो के लिए पोज देते हुए। (स्रोत फोटो वरिंदर चावला)

पत्नी ताहिरा कश्यप के साथ अभिनेता आयुष्मान खुराना। (स्रोत फोटो वरिंदर चावला)

फिल्म निर्मात करण जौहर भी फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान मौजूद रहे। (स्रोत फोटो वरिंदर चावला)