सोना महापात्रा को उनके पहनावे के लिए कर रहे थे ट्रोल, बॉलीवुड सिंगर ने दिया करारा जवाब
- 1 / 8
बॉलीवुड सिंगर सोना महापात्रा को सोशल मीडिया में उनके पहनावे के लिए ट्रोल्स का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि सोना ने उनकी फोटो पर आपत्तिजनक कमेंट करने वालों को करारा जवाब भी दिया है। दरअसल हाल ही में सोना महापात्रा ने ब्लैक स्विमसूट में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर कीं। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया में आते ही बहुत से लोग उन्हें ट्रोल करने लगे।
- 2 / 8
सोना महापात्रा इन तस्वीरों में ब्लैक मोनॉकिनी में दिख रही हैं।
- 3 / 8
सोना की इन तस्वीरों पर कुछ यूजर्स ट्रोल करते हुए लिखने लगे कि पहले लोग फूहड़ कपड़े पहनते हैं फिर #metoo के तहत शोषण का आरोप लगाते हैं।
- 4 / 8
सोना महापात्रा ने ट्रोल्स को जवाब देते हुए लिखा- जो लोग मुझे ट्रोल कर रहे हैं उन्हें में कोई तवज्जो नहीं देती जैसे कि मोनॉकिनी में दिख रहे अपने बेली को नहीं दे रही।
- 5 / 8
मशहूर हेयरस्टाइलिस्ट सपना भावनानी ने भी सोना को ट्रोल करते हुए लिखा कि इस तरह के कपड़े पहन कर बेडौल शरीर दिखाने को फेमिनिज्म समझना बहुत पुराना औऱ वाहियात फैशन हो चुका है।
- 6 / 8
सपना को जवाब देते हुए सोना ने लिखा- आप जहां से आती हैं वहां पर ये सब आम होगा लेकिन बारत के बहुत से हिस्सों में अभी भी ये सब बहुत मुश्किल है..बेहतर होगा आप दूसरों को उनके मुताबिक काम करने दें।
- 7 / 8
बता दें कि सोना महापात्रा ने अनु मलिक पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे जिसके बाद वह काफी चर्चा में रही थीं।
- 8 / 8
सोना महापात्रा द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद अनु मलिक को सोनी टीवी के रियालिटी शो इंडियन आइडल से बाहर कर दिया गया था। अनु मलिक इस शो में बतौर जज पिछले 10 सालों से काम कर रहे थे।