-
Siddhaanth Vir Surryavanshi dies at 46: मशहूर टीवी एक्टर सिद्धांत सूर्यवंशी का निधन हो गया है। वह मात्र 46 साल के थे। शुरुआती जानकारी के मुताबिक जिम में वर्कआउट करते वक्त दिल का दौरा पड़ा जो उनके निधन का कारण बना। सिद्धांत के निधन पर फैंस और साथी कलाकार अपना शोक जाहिर कर रहे हैं। (Photo: Siddhant Veer Suryavanshi Facebook)
-
सिद्धांत टीवी इंडस्ट्री के जाने माने चेहरे थे। मॉडलिंग से करियर शुरू करने वाले सिद्धांत पिछले 21 सालों से इंडस्ट्री में एक्टिव थे। (Photo: Siddhant Veer Suryavanshi Facebook)
-
एकता कपूर के सीरियल कुसुम से डेब्यू करने के बाद वह कसौटी जिंदगी के, सूर्यपुत्र कर्ण, और क्या दिल है जैसे दर्जनों शो में नजर आए। (Photo: Siddhant Veer Suryavanshi Facebook)
-
बात निजी जिंदगी की करें तो सिद्धांत ने दो बार शादी रचाई। उनकी पहली पत्नी का नाम इरा सूर्यवंशी था। दोनों 15 साल साथ रहने के बाद 2015 में तलाक ले अलग हो गए थे। (Photo: Siddhant Veer Suryavanshi Facebook)
-
इरा से तलाक के बाद सिद्धांत रशियन मूल की मॉडल और एक्ट्रेस एलेसिया राउत से दिल लगा बैठे। 2017 में दोनों ने शादी रचा ली। (Photo: Siddhant Veer Suryavanshi Facebook)
-
एलेसिया भी ग्लैमर वर्ल्ड का जाना माना नाम हैं। वह खतरों के खिलाड़ी 4 में बतौर प्रतिभागी नजर आई थीं। इसके अलावा एलेसिया मेरी बेरी के बेर और एक आंख मारो जैसे पॉपुलर आइटम सॉन्ग्स में भी अपना जलवा दिखा चुकी हैं। (Photo: Siddhant Veer Suryavanshi Facebook)
-
सिद्धांत की तरह एलेसिया भी तलाकशुदा थीं। पहली शादी से उन्हें एक बेटी भी है। (Photo: Siddhant Veer Suryavanshi Facebook)
