मिस्ट्री मैन के संग क्लोज दिखीं श्रद्धा कपूर, पहले गले लगाया और फिर दी फ्लाइंग किस, PHOTOS
- 1 / 6
पिछले काफी लंबे समय से श्रद्धा कपूर बॉलीवुड सुर्खियों से गायब हैं और अब जाकर वह लाइमलाइट आई हैं। बता दें कि इस वक्त श्रद्धा कपूर दो कारणों के चलते चर्चा में शुमार हुई हैं। बॉलीवुड में तमाम सेलेब्स अपनी लव लाइफ को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं लिहाजा श्रद्धा का नाम भी कुछ माह पहले फरहान अख्तर के साथ जोड़ा गया था। लेकिन हाल ही श्रद्धा कपूर का इंटरनेट पर एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में श्रद्धा एक मिस्ट्री मैन के साथ दिख रही हैं। वीडियो में श्रद्धा जिस मिस्ट्री मैन के साथ दिख रही हैं वह उनके साथ काफी क्लोज होते भी दिख रही हैं। श्रद्धा के फैंस जानना चाहते हैं कि आखिर उनका इस मिस्ट्री मैन से क्या नाता है, जिसे मिलने वह खुद अपनी कार से गईं। यहां हम आपको वीडियो से ली गई कुछ तस्वीरें दिखा रहे हैं। (All Photos- Instagram Video)
- 2 / 6
मिलने के बाद जैसे ही श्रद्धा वापस अपनी कार की ओर जाती हैं तो वह मिस्ट्री मैन उन्हें पहले हग करता है। बाद में श्रद्धा दूर जाती हैं और मिस्ट्री मैन को फ्लाइंग किस देती दिखाई देती हैं।
- 3 / 6
अपने क्लोज वन से मिलकर श्रद्धा उसे मुस्कुराते हुए बाय भी बोलती हैं।
- 4 / 6
श्रद्धा इस मिस्ट्री मैन के साथ काफी खुश नजर आती हैं। अब कोई यही कयास लगा रहा है कि हो सकता है कि यही मिस्ट्री मैन श्रद्धा का बॉयफ्रेंड हो।
- 5 / 6
वहीं दूसरी ओर श्रद्धा की शादी को लेकर उनके पिता शक्ति कपूर ने भी बयान दिया है। शक्ति ने अपनी अपकमिंग फिल्म The Journey of Karma के पोस्टर लॉन्चिंग के दौरान बताया कि वह बेटी से काफी खुश हैं और उसकी शादी जिससे भी होगी वह उसकी चॉयस का होगा।
- 6 / 6
इन दिनों श्रद्धा अपनी अपकमिंग फिल्म 'Saaho' की शूटिंग में भी बिजी हैं। फिल्म में वह बाहुबली फेम प्रभास के साथ दिखाई देंगी। श्रद्धा अपने बिजी शेड्यल से समय निकालकर इस मिस्ट्री मैन से मिलने पहुंची हैं तो आखिर कोई तो खास होगा ही। लेकिन यह कौन है इस बारे में अभी तक कोई खबर नहीं है।
No Comments.