
समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के भाई शिवपाल के बेटे आदित्य यादव की शादी की दूसरा रिसेप्शन दिल्ली में रखा गया। इस रिसेप्शन की मेजबानी अमर सिंह और जी ग्रुप के मुखिया सुभाष चंद्रा ने की। रिसेप्शन दिल्ली के भगवानदास रोड की कोठी नंबर-4 में दिया गया इसमें राजनीति, फिल्मी और खेल जगत की कई हस्तियां मौजूद थी। बता दें आदित्य की शादी राजलक्ष्मी सिंह से मार्च में हुई थी। इस शादी का रिसेप्शन लखनऊ में भी रखा गया है। अब इस रिसेप्शन का राजनीतिक दृष्टिकोण से काफी महत्व है। (Photo source: Facebook)

इसमें उपराष्ट्रपति डॉक्टर हामिद अंसारी, दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग, जामा मस्जिद के शाही इमाम, वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी, एक्ट्रेस श्रीदेवी, उनके पति बोनी कपूर, मुक्केबाज विजेंदर सिंह, भाजपा सांसद और गायक मनोज तिवारी, यूपी के सीएम अखिलेश यादव, उनकी पत्नी डिंपल यादव भी शामिल हुए। (Photo source: Facebook)

रिसेप्शन के दौरान डिंपल यादव ने अपने बेटे और बेटी को लालकृष्ण आडवाणी से भी मिलाया। आडवाणी के अलावा इस पार्टी में कोई अन्य बड़ा भाजपा नहीं था। हालांकि न्योता पीएम नरेंद्र मोदी को भी भेजा गया था। लेकिन वे विदेश यात्रा पर गए हुए हैं।(Photo source: Facebook)

सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह कि इस रिसेप्शन पार्टी का आयोजन अमर सिंह की ओर से किया गया था। जबकि पार्टी सुभाष चंद्रा के बंगले पर रखी गई। अमर सिंह को समाजवादी पार्टी से निकाला जा चुका है। इसके बाद उन्होंने खुद की पार्टी बना ली थी। लेकिन अब उन्होंने फिर से मुलायम सिंह से पैच अप कर लिया है। (Photo source: Facebook)

यह रिसेप्शन ऐसे समय में रखा गया है जब समाजवादी पार्टी से छह सांसद राज्यसभा के लिए चुने जाने हैं। माना जा रहा है कि अमर सिंह और मुलायम सिंह की नजदीकियां आने वाले समय में अमर सिंह की सक्रिय राजनीति में वापसी करा सकती है। राज्यसभा के लिए चुनाव जुलाई में होने हैं। (Photo source: Facebook)

वहीं सुभाष चंद्रा के भी इस पार्टी के जुड़ने के बाद से काफी अटकलें लगाई जा रही है। पिछले दिनों उन्होंने मुलायम सिंह और अखिलेश यादव से भी मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने निवेश का वादा किया था।(Photo source: Facebook)

शिवपाल यादव के बेटे आदित्य यादव यूपी कोऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड के चैयरमैन हैं। वहीं राजलक्ष्मी राज परिवार से आती हैं। उनके पिता संजय सिंह कांग्रेस नेता रह चुके हैं। (Photo source: Facebook)


रिसेप्शन के दौरान श्रीदेवी। पीछे हैं उनके पति बोनी कपूर। (Photo source: Facebook)

रिसेप्शन के दौरान मुक्केबाज विजेंदर सिंह। (Photo source: Facebook)

आदित्य यादव और राजलक्ष्मी को आर्शीवाद देते हुए लालकृृष्ण आडवाणी। (Photo source: Facebook)

लखनऊ के जनेश्र्वर मिश्र पार्क में पिछले महीने हुए रिसेप्शन में बिहार के सीएम नीतीश कुमार, पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा, लालू यादव, शरद यादव, उत्तराखंड के सीएम हरीश रावत, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, बेनी प्रसाद वर्मा, राजा भैया, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, अभिषेक मनु सिंघवी और चौधरी अजीत सिंह भी शामिल हुए थे। (Photo source: Facebook)