जब करण जौहर के लिए गोली खाने को तैयार हो गए थे शाहरुख खान, अबू सलेम से मिली थी धमकी
- 1 / 10
Shahrukh Khan Karan Johar Abu Salem: शाहरुख खान फिल्मों में अपनी अदाकारी के साथ ही अपने दोस्ताना रवैये के लिए भी पॉपुलर हैं। शाहरुख के बॉलीवुड में बहुत से ऐसे दोस्त हैं जिन्हें वह अपने परिवार का सदस्य मानते हैं। करण जौहर भी वैसे ही लोगों में शुमार हैं। एक बार तो शाहरुख खान करण जौहर के लिए जान गंवाने तक को तैयार हो गए थे। आइए जानें क्या था पूरा मामला:
- 2 / 10
पूरा वाकया साल 1998 का है। करण जौहर की पहली फिल्म कुछ-कुछ होता है रिलीज हुई थी। फिल्म में शाहरुख खान भी थे।
- 3 / 10
फिल्म रिलीज से पहले करण जौहर के घर माफिया डॉन अबू सलेम का फोन आया और धमकी दी गई कि अगर करण जौहर ने अपनी फिल्म तय तारीख पर रिलीज की तो उसे गोली मार दी जाएगी।
- 4 / 10
मामला पुलिस तक पहुंचा। पुलिस ने जौहर फैमिली से कहा कि आपको तय तारीख पर ही फिल्म रिलीज करनी होगी। इससे अबू सलेम का हौंसला टूट जाएगा।
- 5 / 10
मां की आपत्ति के बाद भी फिल्म तय डेट पर रिलीज की गई। फिल्म का प्रीमियर रखा गया। प्रीमियर के दौरान करण जौहर के माता-पिता ने उन्हें एक कमरे में बंद किया और बाहर सुरक्षा गार्ड तैनात कर दिये।
- 6 / 10
शाहरुख जब प्रीमियर में पहुंचे और उन्हें ये पता चला कि अपनी पहली फिल्म के रिलीज के मौके पर करण जौहर को कमरे में बंद रहना पड़ रहा है।
- 7 / 10
शाहरुख सीधे करण के पास गए औऱ उनको कमरे से निकाल कर प्रीमियर के रेड कार्पेट के पास ले गए और बोले- मैं देखता हूं तुझे कौन गोली मारता है।
- 8 / 10
शाहरुख ने करण औऱ उनके माता पिता से कहा कि मैं पठान हूं। करण से पहले गोली मुझे मारनी होगी।
- 9 / 10
आखिरकार फिल्म का प्रीमियर हुआ और करण जौहर भी सुरक्षित रहे। ये पूरा वाकया करण जौहर ने अपनी बायोग्राफी में लिखा है।
- 10 / 10
All Photos: Social Media