जब संजय दत्त के कारण परेशान हो गए लालू थे यादव, चिल्लाने लगे- ई सब का कर रहा है तुम लोग..
- 1 / 16
Lalu Prasad Yadav Sanjay Dutt: राजद (RJD) के संस्थापक और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव अपनी राजनीति के साथ ही अपने वाक शैली और वाकपटुता के लिए भी चर्चित रहे हैं। सैकड़ों की भीड़ का मनोरंजन करना और उन्हें अपनी बातों से प्रभावित करना लालू अच्छे से जानते हैं। हालांकि एक बार एक चुनावी रैली में उन्हें अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) के कारण काफी परेशानी उठानी पड़ी थी। परेशान होकर लालू चिल्ला बैठे थे।
- 2 / 16
दरअसल पूरा मामला साल 2009 का है। तब फिल्म अभिनेता संजय दत्त ने समाजवादी पार्टी जॉइन की थी।
- 3 / 16
2009 के लोकसभा चुनाव में तत्कालीन सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव अमर सिंह और संजय दत्त के साथ लालू का चुनाव प्रचार करने पटना पहुंचे थे।
- 4 / 16
उस चुनावी रैली में संजय दत्त को देखने के लिए बड़ी भीड़ उमड़ी थी। भीड़ मंच के काफी करीब तक आ गई थी।
- 5 / 16
लालू प्रसाद जब मंच से अपना भाषण देने लगे तभी कई लोग मंच के नीचे से संजय़ दत्त के ऑटोग्राफ के लिए हल्ला मचाने लगे और मंच के पास आने लगे।
- 6 / 16
लालू प्रसाद ने एक बार टोका लेकिन फिर भी लोग नहीं माने। लगातार संजय दत्त के करीब पहुंचने का सिलसिला जारी रहा।
- 7 / 16
लोगों की इस हरकत से लालू को अपना भाषण देने में दिक्कत होने लगी तो वह झल्ला गए।
- 8 / 16
लालू डांटते हुए लोगों से कहने लगे कि ई सब का कर रहा है तुम लोग। तभी भीड़ से आवाज आई कि संजय दत्त का आटोग्राफ चाहिए।
- 9 / 16
लालू समझ गए कि मंच पर संजय दत्त की मौजूदगी के बीच भाषण देना काफी कठिन है। फिर भी उन्होंने किसी तरह से अपना भाषण पूरा किया।
- 10 / 16
इस बीच संजय दत्त लगातार मंच से ही लोगों को ऑटोग्राफ देने का काम करते रहे।
- 11 / 16
बता दें कि साल 2009 के लोकसभा चुनावों से ऐन पहले संजय दत्त ने समाजवादी पार्टी का दामन थामा था।
- 12 / 16
अमर सिंह के कहने पर संजय दत्त लखनऊ से चुनाव लड़ने को तैयार भी हो गए थे। हालांकि वह चुनाव नहीं लड़ पाए थे।
- 13 / 16
संजय दत्त भले चुनाव ना लड़ पाए थे लेकिन उन्होंने सपा के प्रत्याशियों के लिए प्रदेश भर में घूम-घूम कर वोट मांगा था।
- 14 / 16
अखिलेश य़ादव के साथ भी संजय दत्त ने मंच साझा किया था औऱ लोगों से सपा के लिए वोट करने की अपील की थी।
- 15 / 16
संजय दत्त अमर सिंह के बेहद करीब रहे थे। अमर सिंह की दोस्ती संजय दत्त के पिता सुनील दत्त से भी थी।
- 16 / 16
मुलायम सिंह यादव के साथा संजय दत्त। (All Photos: PTI and Social Media)