चक दे इंडिया की ‘गुंजन लखानी’ की शादी में चक दे गर्ल्स का Reunion
- 1 / 8
2007 में रीलीज हुई चक दे इंडिया की महिला हॉकी टीम एक बार फिर साथ दिखाई दी। फिल्म चक दे में गुंजन लखानी का किरदार निभाने वाली शुभी मेहता के शादी के मौके पर गुड़गांव में इकट्ठे हुई पूरी टीम ने जमकर मस्ती की और अपनी कुछ खास तस्वीरें सोशल साइट पर भी शेयर की। (pic source- instagram)
- 2 / 8
चित्रांशी ने शुभी मेहता और उनके पति की पिक्चर इंस्टाग्राम पर शेयर की। पिक्चर पर उन्होंने कैप्शन लिखा 'मेरे यार की शादी है।' (pic source- instagram)
- 3 / 8
शुभी मेहता शादी की रस्म के दौरान।(pic source- instagram)
- 4 / 8
ज्यादातर लड़किया मुंबई में पहले विद्या मालवाडे के घर इकट्ठा हुई। उसके बाद गुड़गांव के लिए सब साथ निकली। शादी में चित्रांशी रावत, शिल्पा शुक्ला, तान्या अबरोल, अर्या मेनन पहुंची थी। (pic source- instagram)
- 5 / 8
विद्या मालवाडे ने फंक्शन के दौरान ली गई सेल्फी का कोलाज बनाकर इंस्टाग्राम पर शेयर किया। (pic source- instagram)
- 6 / 8
2007 में रीलीज हुई फिल्म चक दे में शाहरुख खान ने महत्वपूर्ण किरदार निभाया था। हालांकि वो इस फंक्शन में नजर नहीं आए।(pic source- instagram)
- 7 / 8
गुड़गांव में पार्टी के दौरान पिक्चर के लिए पोज देती चकदे गर्ल्स। (pic source- instagram)
- 8 / 8
फंक्शन के दौरान फूर्सत के पलों में आराम करती लड़कियां।(pic source- instagram)