लाखों में है हाउस कीपिंग स्टाफ की सैलरी, अमेरिका में पढ़ चुके हैं मुकेश अंबानी के नौकरों के बच्चे
- 1 / 10
Mukesh Ambani Nita Ambani: मुकेश अंबानी और नीता अंबानी अपने बिजनेस सेंस के साथ ही अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए भी विख्यात हैं। अंबानी दंपत्ति के खास दोस्तों में बिल क्लिंटन से लंदन के शाही राजघराने तक के लोग शामिल हैं। मुकेश अंबानी दुनिया के सूबसे महंगों में से एक में रहते हैं। इस घर का नाम एंटीलिया है औऱ इसमें करीब 600 नौकर-चाकर काम करते हैं। आइए जानते हैं मुकेश अंबानी अपने हाउस कीपिंग स्टाफ को कितनी सैलरी देते हैं।
- 2 / 10
मुकेश अंबानी का एंटीलिया धरती के सबसे आलीशान रेशिडेंशियल कॉम्पलेक्स में शामिल है। 27 मंजिला यह आशियाना मुंबई में है।
- 3 / 10
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस घर के मेंटेनेंस और साफ-सफाई के लिए करीब 600 लोगों का स्टाफ काम करता है।
- 4 / 10
इन 600 लोगों में माली से लेकर शेफ और हाउस कीपिंग स्टाफ से लेकर सिक्योरिटी गार्ड्स तक शामिल हैं।
- 5 / 10
Livemirror.com के मुताबिक मुकेश और नीता अंबानी के इस घर में काम करने वाले स्टाफ को करीब 2 लाख रुपए बतौर सैलरी मिलते हैं।
- 6 / 10
बताया जाता है कि पहले यह तन्ख्वाह 6 हजार से शुरू होती थी और काम के हिसाब से बढ़ती जाती थी। लेकिन कुछ सालों पहले सबकी तंख्वाह 2 लाख रुपए प्रति माह कर दी गई।
- 7 / 10
बात हाउस कीपिंग स्टाफ की करें तो लाइव मिरर के मुताबिक उन्हें भी 2 लाख रुपए बतौर पगार मिलते हैं। सैलरी में हेल्थ इंश्योरेंस से लेकर बच्चों का एजुकेशन अलाउंस तक शामिल है।
- 8 / 10
माीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुकेश अंबानी के कुछ नौकरों के बच्चे अमेरिका में भी पढ़ाई किया करते थे।
- 9 / 10
बता दें कि अंबानी का स्टाफ बनने के लिए कई कसौटियों पर खरा उतरना पड़ता है। नियुक्ति के लिए बकायदा टेंडर निकलते हैं।
- 10 / 10
All Photos: Social Media