कई देशों की GDP से भी अधिक है मुकेश अंबानी की संपत्ति, जानिए क्या है इनके लिए पैसों की वैल्यू
- 1 / 8
Mukesh Ambani Reliance: मुकेश अंबानी पिछले करीब एक दशक से भारत के सबसे अमीर शख्सियत के तौर पर टिके हुए हैं। भारत ही नहीं मुकेश अंबानी एशिया के भी सबसे धनी व्यक्ति हैं। मुकेश अंबानी ने बेहद कम समय में इतनी दौलत बना ली है कि वह धरती के सबसे महंगे घरों में से एक एंटीलिया (Antillia) में रहते हैं। आइए जानें मुकेश अंबानी के लिए क्या है पैसों की अहमियत:
- 2 / 8
मुकेश अंबानी की कमाई का विश्लेषण करने पर पता चलता है कि वह हर मिनट करीब 27 लाखों रुपए कमाते हैं। जितने देर में एक आम इंसान अपने चाय़ का प्याला खत्म करता है उतनी देर में रिलायंस प्रमुख करोड़ों रुपए कमा लेते हैं।
- 3 / 8
वर्ल्ड बैंक डाटा के मुताबिक अफगानिस्तान, बोत्सवाना, और बोस्निया जैसे देशों की कुल जीडीपी को जोड़ दिया जाए तब भी वह मुकेश अंबानी की संपत्ति से कम ही आएगी।
- 4 / 8
मुकेश अंबानी का एंटीलिया इस दुनिया के चंद सबसे महंगे रेसिडेंशियल अपार्टमेंट्स में से एक है। इस 27 मंजिला इमारत में सुख सुविधा के हर साधन मौजूद हैं।
- 5 / 8
कुछ समय पहले इंडिया टुडे के साथ एक इंटरव्यू में मुकेश अंबानी ने बताया था कि उनके लिए आखिर क्या है पैसों की अहमियत।
- 6 / 8
मुकेश अंबानी ने कहा था- सच बताऊं तो मेरे लिए पैसा मतलब कुछ नहीं। मेरे पिताजी कहते थे कि अगर तुम कोई धंधा पैसों के लिए शुरू करते हैं तो तुम बेवकूफ हो। क्योंकि तब तुम कुछ भी अच्छा नहीं कर पाओगे और पैसे भी नहीं कमा पाओगे।
- 7 / 8
मुकेश अंबानी के अनुसार उनके पिता कहते थे बिजनेस किसी मकसद से स्टार्ट करना चाहिए। वो करने का सोचना चाहिए जो पहले किसी ने नहीं किया हो। अगर आप ये करते हैं तो पैसा एक बाइ प्रोडक्ट की तरह आता है। लेकिन ये बाइ प्रोडक्ट कभी भी धंधे से ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं होता।
- 8 / 8
All Photos: Social media