जब संजय दत्त की मां नर्गिस ने रेखा को कहा चुड़ैल, बोली थीं- उसे एक मजबूत मर्द की जरूरत है
- 1 / 8
Rekha : बॉलावुड की सदाबहार अभिनेत्री रेखा अपनी अदाकारी के साथ ही अपने प्रेम संबंधों और निजी जीवन को लेकर भी अकसर चर्चा में रहीं। एक वक्त था जब फिल्म इंडस्ट्री ने रेखा के कथित प्रेम संबंधों के लिए अकेले उनके ऊपर ही तोहमतें लगाना शुरू कर दी थी। जीतेंद्र, धर्मेंद्र(Dharmendra), सुनील दत्त और फिर अमिताभ बच्चन के साथ प्रेम संबंध की खबरें उछलने के बाद रेखा की छवि ऐसी बना दी गई जैसे वह हर शादीशुदा आदमी के लिए किसी खतरे की तरह हों।
- 2 / 8
उस जमाने में रेखा के लिए बड़ी लापरवाही के साथ सस्ते शब्दों जैसे कि आदमखोर, अति कामुक और सेक्स किटेन का इस्तेमाल किया जाने लगा था।
- 3 / 8
करियर की बुलंदियों पर पहुंचने के बाद भी रेखा को दूसरी अभिनेत्रियों के निजी हमलों का शिकार होना पड़ा था।
- 4 / 8
1976 में संजय दत्त की मां और सुनील दत्त की पत्नी नर्गिस ने रेखा के लिए कहा था- वो मर्दों को ऐसे संकेत देती थी कि जैसे वो बड़ी आसानी से उपलब्ध हो सकती है। कुछ लोगों की नजर में वह किसी चुड़ैल से कम नहीं है।
- 5 / 8
नर्गिस ने आगे कहा था- कई बार मुझे लगता है कि मैं उसे समझने लगी हूं। मुझे उसकी परेशानी समझ में आ गई है। मैंने कई बार अपनी जिंदगी में ऐसे बच्चों के साथ काम किया है जिन्हें मनोवैज्ञानिक परेशानियां होती हैं। वो खोई हुई सी है। उसे एक मजबूत मर्द की जरूरत है।
- 6 / 8
बता दें कि एक वक्त ऐसा था जब सुनीाल दत्त के साथ भी रेखा के अफेयर की चर्चा था। फिर कुछ साल बाद रेखा का नाम संजय दत्त के साथ भी जुड़ा।
- 7 / 8
बता दें कि रेखा के ऊपर नर्गिस ने जिस तरह की टिप्पणी की थी उसपर रेखा ने कोई जवाब नहीं दिया था।
- 8 / 8
All Photos: Social Media