अमिताभ जैसी हेयरस्टाइल और मर्दाना लुक, जानिए आखिर कौन हैं रेखा की सेक्रेटरी फरजाना
- 1 / 9
Rekha farzana Relationship: रेखा की जिंदगी किसी पहेली सरीखी रही है। उनके निजी जिंदगी कई राज किताबों और करीबियों के जरिए लोगों के सामने आते रहे हैं। रेखा की सेक्रेटरी फरजाना भी उनकी इस रहस्यमयी जिंदगी का ही एक हिस्सा मानी जाती हैं। फरजाना रेखा के साथ साए की तरह रहती हैं। आइए जानें फरजाना से जुड़ी कुछ बातें:
- 2 / 9
फरजाना रेखा के साथ पिछले 40 सालों से हैं। दोनों की मुलाकात पहली बार 1980 में यश चोपड़ा की फिल्म सिलसिला की शूटिंग के दौरान हुई थी। तब फरजाना रेखा की मेकअप टीम का हिस्सा थीं। फरजाना का काम रेखा के हेयर ड्रेस करना था।
- 3 / 9
धीरे-धीरे फरजाना रेखा की इतनी खास बन गईं कि उन्होंने उनकी सेक्रेटरी की जिम्मेदारी भी संभालनी शुरू कर दी। 1986 तक फरजाना पूरी तरह से रेखा की सेक्रेटरी बन गईं।
- 4 / 9
कुछ समय में ही फरजाना रेखा की जिंदगी में इतनी महत्वपूर्ण हो गईं कि बिना उनकी इजाजत कोई रेखा तक पहुंच भी नहीं सकता।
- 5 / 9
फरजाना अकसर शर्ट पैंट पहनती हैं और उनकी शर्ट का एक बटन ज्यादातर खुला रहता है। वह छोटे बाल रखती हैं और हेयर स्टाइल काफी हद तक अमिताभ बच्चन की तरह है।
- 6 / 9
फरजाना के बारे में कहा जाता है कि वह ना सिर्फ रेखा की समर्पित सेक्रेटरी हैं बल्कि उनकी बरसों पुरानी दोस्त औऱ राजदार भी हैं। वह रेखा के लिए हर जरूरी खबर की जानकारी रखती हैं, उन्हें सलाह देती हैं और मौका पड़ने पर रेखा को हर मुश्किल से बचाने के लिए चट्टान की तरह खड़ी हो जाती हैं।
- 7 / 9
रेखा के लिए फरजाना की काफी अहमियत है। दोनों के बीच की नजदीकी एकतरफा नहीं है। कई फिल्मी पत्रिकाओं में इस तरह की खबरें छपती रही हैं कि बिना फरजाना के रेखा खाना भी नहीं खाती हैं।
- 8 / 9
कई बार इस तरह की बातें भी निकलीं कि रेखा और फरजाना के बीच पति पत्नी जैसे संबंध हैं। इस तरह की अफवाहों पर रेखा ने कहा था कि हमारे बारे में जो कुछ फैलाया जा रहा है वो बीमार सोच की पैदाइश है।
- 9 / 9
All Photos: Social Media