अक्षय कुमार के धोखे से टूट गई थीं रवीना टंडन, ये शख्स शाही पालकी में एक्ट्रेस को ले गया घर
- 1 / 7
Raveena Tandon - Akshay Kumar: अक्षय कुमार और रवीना टंडन के रिलेशनशिप के बारे में शायद ही कोई ऐसा फिल्मी फैन होगा जिसे ना पता हो। रवीना टंडन और अक्षय कुमार 90 के दशक के सबसे मशहूर लव बर्ड्स हुआ करते थे। गुपचुप तरीके से दोनों के सगाई की खबरें भी मीडिया की सुर्थियां बनीं। हालांकि पर्दे पर हमेशा हंसने-मुस्कुराने वालीं रवीना टंडन को अक्षय से प्यार में ऐसा धोखा मिला कि लव लाइफ के साथ ही करियर भी लगभग खत्म होने के कगार पर पहुंच गया। (All Photos: Social Media)
- 2 / 7
रवीना टंडन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि अक्षय उनके साथ रिलेशनशिप में रहते हुए शिल्पा शेट्टी को डेट कर रहे थे।
- 3 / 7
रवीना टंडन को जब पता चला कि अक्षय उन्हें धोखा दे रहे तो उनका दिल टूट गया। रवीना ने कुछ सालों के लिए फिल्मों से भी दूरी बना ली।
- 4 / 7
टूटे दिल और अपने ही प्यार से मिले बेवफाई के बीच रवीना टंडन की मुलाकात हुई फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी से।
- 5 / 7
अनिल थडानी पहले से शादीशुदा थे। अनिल ने रोमू सिप्पी की बेटी से शादी की थी। दोनों की शादी में काफी दिक्कतें चल रही थीं।
- 6 / 7
ऐसे में रवीना और अनिल दोनों एक दूसरे के लिए सहारा बने। साल 2003 में रवीना टंडन के जन्मदिन वाले दिन अनिल ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज कर दिया। रवीना ने भी हां कर दिया।
- 7 / 7
22 फरवरी 2004 को उदयपुर के शाही उदयपुर पैलेस में रवीना टंडन और अनिल थडानी की शादी हुई। 100 साल पहले मेवाड़ की महारानी जिस पालकी में सवारी किया करती थीं उसी पालकी में अनिल थडानी ने रवीना की विदाई कराई था।