
कई अभिनेता-अभिनेत्रियां ऐसे हैं जिन्होंने अपने साथ काम करने वाले सेलेब्स से ही शादी रचाई है। ऐसा करने वालों में बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक के कलाकार इसमें शामिल हैं। बात छोटे पर्दे की करें तो कई एक्ट्रेसेस ने अपने साथ काम करने वाले को ही दिल दे दिया और शादी रचाई। इनमें से कई का तलाक हो चुका है। आइए डालते हैं ऐसी ही अभिनेत्रियों पर एक नजर:

रश्मि देसाई ने साल 2012 में अपने को एक्टर नंदीश संधू से शादी की थी। 2016 में दोनों तलाक लेकर अलग हो गए हैं।

रिद्धि डोगरा ने भी अपने साथ काम करने वाले एक्टर राकेश बापट से शादी के 8 साल बाद साल 2019 में तलाक ले लिया था।

रिंकू करमरकर ने अपने को एक्टर किरण करमरकर से शादी की थी। 2018 में दोनों का तलाक हो चुका है।

संजीदा शेख ने अपने साथ काम करने वाले फेमस एक्टर आमिर अली से शादी रचाई थी। इन दोनों का भी तलाक हो चुका है।

एक्ट्रेस रेशम टिपनिस ने अपने को एक्टर संजीव सेठ से शादी के 11 साल बाद तलाक ले लिया था।

श्वेता तिवारी ने अपने को एक्टर तो नहीं लेकिन साथ में ही काम करने वाले अभिनव कोहली से शादी रचाई थी। दोनों तलाक ले अलग हो चुके हैं।