दुर्गा पूजा के रंग में रंगी रानी मुखर्जी, जमकर खेला सिंदूर See Pics
- 1 / 7
बॉलीवुड स्टार रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा की बेटी अदिरा के जन्म के बाद से रानी लाइमलाइट से दूर रही हैं। रानी ने अपना पूरा समय एक मां का दायित्व निभाने में लगाया। लेकिन एक लंबे अंतराल के बाद दुर्गा पूजा के मौके पर रानी फिर सबके सामने आई और 10 दिन के इस त्यौहार को जमकर इंजॉय किया। मंगलवार को उन्होंने दुर्गा पूजा नॉर्थ बॉम्बे सरबोजनिन दुर्गा पूजा समीति के सिंदूर खेला में हिस्सा लिया। देखिए तस्वीरें... (Source: Photo by Varinder Chawla)
- 2 / 7
लाल बॉर्डर वाली सफेद साड़ी और रेड गोल्डन चूड़ियों में रानी खूबसूरत लग रही थीं। (Source: Photo by Varinder Chawla)
- 3 / 7
'कुछ कुछ होता है' फिल्म की इस एक्ट्रेस को हम इसी तरह के पंडाल में हम पहले भी देख चुके हैं। कजिन काजोल के साथ वह कुछ इसी अंदाज में भोग बांटते हुए कुछ वक्त पहले नजर आई थीं। (Source: Photo by Varinder Chawla)
- 4 / 7
मंगलवार को वह सिंदूर खेला में बहुत खुशी से माहौल को इंजॉय करती और तस्वीरें खिंचवाती दिखीं। (Source: Photo by Varinder Chawla)
- 5 / 7
अपने बेबी की डिलीवरी के बाद रानी मुखर्जी ने अब तक काफी वजन कम किया है और वह काफी खूबसूरत लग रही थीं। तो क्या यह रानी की उनकी जल्द आने वाली किसी फिल्म की तैयारी है। (Source: Photo by Varinder Chawla)
- 6 / 7
दुर्गा पूजा के इस मौके पर कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट भी नजर आईं। दोनो साथ में काफी खूबसूरत लग रही थीं। (Source: Photo by Varinder Chawla)
- 7 / 7
गौरतलब है कि फिल्म बियर पूल से अपने करियर की शुरुआत करने वाली रानी आखिरी बार बड़े पर्दे पर फिल्म 'मर्दानी' में दिखाई दी थीं। (Source: Photo by Varinder Chawla)