भीड़ में फंस गए थे राजेश खन्ना, कुर्ता भी फट गया था, कमल हासन ने बॉडीगार्ड बन बचाई थी जान
- 1 / 12
Rajesh Khanna Kamal Hassan: राजेश खन्ना और कमल हासन काफी अच्छे दोस्त हुआ करते थे। एक बार तो राजेश खन्ना भीड़ में बुरी तरह से फंस गए थे। भीड़ इस कदर पागल हो गई थी कि राजेश खन्ना का कुर्ता तक फाड़ डाला था। तब कमल हासन ने बॉडीगार्ड बन राजेश खन्ना का जान बचाई थी। आइए जानें पूरा मामला:
- 2 / 12
राजेश खन्ना ने कई साउथ फिल्मों के रीमेक में काम किया था। इस सिलसिले में वह अकसर चेन्नई जाया करते थे।
- 3 / 12
चेन्नई में ही उनकी मुलाकात कमल हासन से हुई थी। समय के साथ दोनों के बीच काफी अच्छी दोस्ती हो गई थी।
- 4 / 12
एक बार कमल हासन राजेश खन्ना को द स्वाम नाम की एक अमेरिकी फिल्म दिखाने थियेटर ले गए।
- 5 / 12
कमल हासन ने बताया था कि फिल्म औसत दर्जे की थी लेकिन राजेश खन्ना खूब एंजॉय कर रहे थे।
- 6 / 12
फिल्म खत्म होने से पहले कमल हासन ने उनसे कहा कि अब निकला जाए। तब राजेश खन्ना ने कहा कि पिक्चर पूरी देख कर ही निकलेंगे।
- 7 / 12
राजेश खन्ना से ये सुन कमल हासन घबरा गए और उनसे कहने लगे कि अगर हॉल में किसी को पता चल गया कि आप यहां मौजूद हो तो भगदड़ मच जाएगी। मेरे ऊपर इसका इल्जाम आ जाएगा। लेकिन राजेश खन्ना नहीं माने।
- 8 / 12
फिल्म खत्म हुई और राजेश खन्ना अपनी कुर्सी से उठे तो लोगों को पता चल गया कि उनके साथ बॉलीवुड का सुपरस्टार फिल्म देख रहा था। बस लोग राजेश खन्ना के पास इकट्ठा होने लगे।
- 9 / 12
देखते ही देखते राजेश खन्ना बुरी तरह से भीड़ में फंस गए। भीड़ की खींचातानी में उनका कुर्ता भी फट गया। हालात बेकाबू हो गए।
- 10 / 12
किसी तरह से कमल हासन राजेश खन्ना के बॉडीगार्ड की तरह उनके बचाव में उतरे और बमुश्किल उन्हें सुरक्षित हॉल से बाहर निकाला।
- 11 / 12
ये बातें खुद कमल हासन ने एक इंटरव्यू में बताई थी।
- 12 / 12
Photos: Rajesh khanna Fanpage/ Facebook