बुरे दौर में भी डायरेक्टर से ऐसी जिद कर बैठे थे राजेश खन्ना, बाद में मांगनी पड़ी थी माफी
- 1 / 9
Rajesh Khanna: बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार कहे जाने वाले राजेश खन्ना अपनी अदाकारी के साथ ही अपने व्यवहार के लिए भी अक्सर सुर्खियों में रहे। सेट पर देरी से पहुंचना और जल्दी निकलना तो काका के लिए आम हो गया था। राजेश खन्ना का उस वक्त स्टारडम इतना प्रभावशाली था कि कोई प्रोड्यूसर या डायरेक्टर उन्हें टोकने की हिम्मत नहीं करता था। अपने बुरे दिनों में भी राजेश खन्ना ने एक बार कुछ ऐसा ही बर्ताव किया जिसके बाद उन्हें माफी मांगनी पड़ी थी।
- 2 / 9
दरअसल पूरा मामला साल 1983 का है। लगातार फ्लॉप फिल्में और काम ना मिलने से राजेश खन्ना डिप्रेशन में थे। उन्हें एक अच्छी फिल्म की जरूरत थी जो उन्हें आर्थिक रूप से भी फायदा पहुंचाए और सफल भी हो।
- 3 / 9
उन्होंने अपने दोस्त डायरेक्टर सावन कुमार तक को फोन किया और किसी फिल्म में काम करने की इच्छा जताई। सावन कुमार ने राजेश खन्ना को अपनी फिल्म सौतन की कहानी सुनाई और शूटिंग शुरू कर दी।
- 4 / 9
फिल्म बन गई और रिलीज होने वाले थी। रिलीज से तीन दिन पहले राजेश खन्ना ने सावन कुमार को फोन किया और कहा कि तुम इसका क्लाइमेक्स बदल दो। राजेश खन्ना का कहना था कि फिल्म के अंत में मुझे मरता दिखाया गया है जो कि फिल्म को नुकसान पहुंचा सकता है।
- 5 / 9
सावन कुमार ने उनसे कहा कि अब ये मुमकिन नहीं है क्योंकि दो दिन बाद फिल्म का प्रीमियर है। अब कुछ नहीं हो सकता।
- 6 / 9
राजेश खन्ना सावन कुमार की बात सुन नाराज हो गए औऱ कहा कि अगर क्लाइमैक्स नहीं बदलोगे तो मैं प्रीमियर में नहीं आऊंगा। सावन ने भी कहा कि आपको जो ठीक लगे कर लो।
- 7 / 9
दिल्ली में फिल्म का प्रीमियर रखा गया औऱ राजेश खन्ना चुपके से प्रीमियर हॉल में पहुंचे औऱ दर्शकों के बीच बैठ गए। फिल्म के लिए दर्शकों का उत्साह और तालियां देख राजेश खन्ना हतप्रभ थे।
- 8 / 9
फिल्म सुपरहिट साबित हुई। उस साल की सबसे बड़ी हिट में फिल्म का नाम आया। फिल्म ने कई पुरस्कार भी अपने नाम किये। फिल्म का क्लाइमैक्स भी लोगों को खूब पसंद आया।
- 9 / 9
दर्शकों का रेस्पॉन्स देखने के बाद राजेश खन्ना सावन कुमार के पास पहुंचे औऱ उनसे माफी मांगते हुए बोले कि यार मैं गलत था। तुमने जो किया वह बिल्कुल सही था।