‘रातभर दारू पीता है इसीलिए लेट आता हैं’, जानिए इन आरोपों पर राजेश खन्ना ने क्या दिया था जवाब
- 1 / 17
Rajesh Khanna Life Story: राजेश खन्ना अब हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनसे जुड़े तमाम किस्से कहानियां आज भी चर्चा में हैं। 17 जुलाई 2012 को बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार ने अपनी आखिरी सांस ली और इस दुनिया को अलविदा कह गए।
- 2 / 17
राजेश खन्ना अपनी शर्तों पर जीने वाले शख्स माने जाते थे। उनसे लोगों को शिकायत रही कि वह अकसर सेट पर लेट आते हैं।
- 3 / 17
राजेश खन्ना के बारे में उनके साथ काम कर चुके कई कलाकार कह चुके हैं कि वह 3-3 घंटे की देरी से आते थे। कुछ ने तो ये भी कहा कि देर रात तक शराब पीने के कारण भी वह सुबह देर हो जाया करते थे।
- 4 / 17
राजेश खन्ना ने अपने ऊपर लगे ऐसे आरोपों पर एक इंटरव्यू में सफाई दी थी। उन्होंने बताया था कि वह देर से सेट पर क्यों पहुंचा करते थे।
- 5 / 17
राजेश खन्ना ने कहा था कि मैं जानबूझकर देरी नहीं करता था। ऐसा नहीं था कि मैं घर पर बैठ मौज कर रहा हूं और उधर प्रोड्यूसर अपना माथा पीटे।
- 6 / 17
राजेश खन्ना ने कहा था कि जो लोग कहते हैं कि मैं रात भर शराब पीने के कारण सुबह देर से उठता हूं और देर से काम पर निकलता हूं वो भी गलत हैं। मैं क्या करूं, मैं खुद को मानसिक रूप पर जल्दी तैयार नहीं कर पाता था।
- 7 / 17
'मैं बहुत धीमा इंसान हूं। मुझे सेटल होने में समय लगता है। मैं अपने इस समय में खुद के अंदर के एक्टर को तैयार करता हूं।'
- 8 / 17
'एक अच्छा कलाकार वो होता है जो अपना होमवर्क करके सेट पर पहुंचे। मैं भी ऐसा ही करता था। लेकिन उसे इस तरह से नहीं लिया गया।'
- 9 / 17
मेरे देरी से आने को मेरा घमंड समझा गया। लेकिन मैेंने इस तरह की सोच को अपनी एक्टिंग पर कभी हावी नहीं होने दिया।
- 10 / 17
राजेश खन्ना ने अपने इस इंटरव्यू में बताया था कि वह अपने पिता की एक बात को अपने जीवन का सूत्र मानते हैं। उन्होंने कहा था कि मैं कभी अपने पिता की कही वो बात नहीं भूला जो वो कहते थे कि पेड़ जितना फलदार हो वह उतना ही झुक कर रहता है।
- 11 / 17
राजेश खन्ना के लेट आने पर उनकी कोएक्ट्रेस राखी ने भी उनका बचाव किया था।
- 12 / 17
राखी ने कहा था कि राजेश खन्ना आखिर क्यों ना सेट पर तीन घंटे की देरी से पहुंचे, जबकि उनके कोस्टार्स मेकअप के लिए ही घंटों बर्बाद कर दिया करते थे। राजेश खन्ना ने कभी मेकअप नहीं किया।
- 13 / 17
राखी ने राजेश खन्ना की तारीफ करते हुए ये भी कहा था कि क्या आज की जनरेशन का कोई भी बड़ी कलाकार बावर्ची फिल्म में राजेश खन्ना के किरदार के लिए राजी होता।
- 14 / 17
राखी ने राजेश खन्ना के साथ शहजादा, दाग और आंचल जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया।
- 15 / 17
राखी राजेश खन्ना को दुनिया के सात अजूबों में से एक बताया करती थीं।
- 16 / 17
राखी ने एक इंटरव्यू में राजेश खन्ना के बारे में कहा था कि उनके चेहरे में एक अलग किस्म का जादू है। वह शर्मीले और संकोच करने वाले हैं लेकिन उन्हें काफी गलत भी आंका गया।
- 17 / 17
Photos: Rajesh Khanna fanpage Facebook