यात्रियों की शिकायत के बाद मुंबई-दिल्ली राजधानी का हुआ कायाकल्प, देखें अंदर से कितनी खूबसूरत हैं बोगियां, PHOTOS
- 1 / 5
भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए राजधानी ट्रेनों का कायालकल्प किया है। हाल ही मुंबई-दिल्ली राजधानी ट्रेन की तस्वीरें सामने आई हैं, जिसे देखकर लगता है कि अब यात्रियों की सुख सुविधाओं का पूरा खयाल रखा गया है। गौरतलब है कि राजधानी ट्रेन में महंगा किराया देकर सफर करने वाले कुछ यात्रियों ने भारतीय रेलवे खान-पान और साफ-सफाई की सुख सुविधाओं को लेकर शिकायत की थी। इसके बाद रेलवे ने इन ट्रेनों की रंगत बदली और यात्रियों को हर तरह की सुविधा देने शुरु की है। रेलवे ने इन ट्रेनों की रंगत को केंद्र सरकार के ऑपरेशन स्वर्ण के तहत किया है। आगे की स्लाइड में देखिए राजधानी का नया लुक।
- 2 / 5
मुंबई-दिल्ली राजधानी ट्रेन में यात्रियों की सुख-सुविधाओं का पूरा खयाल रखा गया है। वेस्टर्न रेलवे के प्रमुख प्रवक्ता रविंद्र भाकर ने बयान जारी कर कहा कि 'यात्रियों की सुविधा और उनके अनुभव को आरामदायक बनाने के लिए हमने राजधानी एक्स्प्रेस को पूरी तरह से नया बनाया गया है। न्यू लुक वारी राजधानी ट्रेनों में पैसेज, टॉयलेट और छत पर खास एंटी-ग्राफिटी कोट के डिजाइनर विनेल रैप लगाए गए हैं, जिससे उसकी रंगत पहले से कहीं ज्यादा बेहद हो गई है। टॉयलेट के इंटीरियर पर काफी ध्यान दिया गया है और वॉशरूम में नहाने के लिए सभी हाईजीन इंतजाम किए गए हैं।
- 3 / 5
ट्रेन को अंदर और बाहर से नया पेंट भी किया गया है। पैसेज में यात्रियों के लिए टीवी भी लगाया गया है। सीटों को साफ सुथरा और हर कोच में एलईडी लाइट लगाई गईं हैं।
- 4 / 5
ट्रेन में पर्दे भी नए लगाए गए हैं। हर एक कोच में यात्रियों के कंफर्ट का काफी खयाल रखा गया है। ट्रेन के हर कोच को एयरप्लेन की तरह सुविधाजनक बनाया गया है।
- 5 / 5
ऑपरेशन स्वर्ण के तहत अभी तीन ट्रेनों का कायाकल्प किया गया है। इसमें मुंबई-दिल्ली राजधानी, सियालदाह-नई दिल्ली राजधानीस और मुंबई-अहमदाबाद शताब्दी हैं। रेलवे ने ट्रेनों के कायाकल्प के लिए 10 पैरामीटर बनाए हैं जिसके आधार पर इन्हें अपग्रेड किया जाएगा।