लेडीज टॉयलेट में घुसे राहुल गांधी की सोशल मीडिया पर उड़ी खिल्ली, लोगों ने पूछा- पप्पू कब पास होगा?
- 1 / 7
कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों चुनाव-प्रचार के लिए गुजरात दौरे हैं। इस दौरान उनके साथ एक अप्रिय घटना घट गई। राहुल गांधी गलती से महिला शौचालय में घुस गए और फिर लोगों उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया। घटना छोटापुर जिला की है जहां राहुल गांधी पहुंचे थे। वो जिले में अपने इवेंट ‘संवाद’ के तहत युवाओं से मुलाकात के लिए आए थे। इवेंट के बाद जब राहुल गांधी हॉल से बाहर निकले और गलती से महिला शौचालय में घुस गए। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि शौचालय के बाहर ऐसी कोई विशेष पहचान नहीं थी जिससे महिला-पुरुष शौचालय का पता लग सके। शौचालय के बाहर गुजराती में पोस्टर चिपका था, जिसपे लिखा था, ‘महिला माटे शौचालय।’ बहरहाल ट्विटर यूजर्स ने राहुल गांधी की इस गलती का कुछ ऐसे मजाक बनाया। (Photo Source: Social Media)
- 2 / 7
ट्विटर यूजर- @htindian ने लिखा: कभी शॉर्ट्स में देखना चाहता है तो कभी बाथरूम में। बंदे की मंशा क्या है? (Photo Source: Social Media)
- 3 / 7
ट्विटर यूजर- @Thisisgururajbh ने लिखा: राहुल की एक प्रेम कथा (Photo Source: Social Media)
- 4 / 7
ट्विटर यूजर- @makrajendra ने लिखा: टॉयलेट तो बनवाया नहीं और जो लेडीज के लिए बनवाया है उसमें जा रहे हैं, और इनको पीएम बनना है! (Photo Source: Social Media)
- 5 / 7
ट्विटर यूजर- @Ashwita88 ने लिखा: Confused about his gender... (Photo Source: Social Media)
- 6 / 7
ट्विटर यूजर- @c_rajaykr ने लिखा: पप्पू कब पास होगा रे? (Photo Source: Social Media)
- 7 / 7
ट्विटर यूजर- @rkmuthoo ने लिखा: Lmao... afta crowd chants Modi? Ohkk r else he wud peed in public, that much hahaha (Photo Source: Social Media)
No Comments.