
Punjab B.Ed Admit Card 2016: गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर 17 जुलाई 2016 को B.Ed. Common Entrance Test 2016 करवाने जा रही है। बीएड में एडमिशन लेने के लिए हजारों उम्मीदवारों ने इसके लिए आवेदन किया था। इसके बाद से उम्मीदवार एग्जाम के एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे थे। एग्जाम आयोजित करवाने वाली गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी बीएड एग्जाम के 12 जुलाई 2016 को एडमिट कार्ड जारी करने वाली है। एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट http://www.punjabbedadmissions2016.org से डाउनलोड करने होंगे।

Punjab B.Ed Admit Card 2016: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट http://www.punjabbedadmissions2016.org पर जाएं। वेबसाइट के होमपेज पर Panjab B.Ed Admit Card 2016 लिंक पर क्लिक करें। पेज पर मांगी गई जानकारी डालें। इसके बाद आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर होगा। एडमिट कार्ड को डाउनलोड करके प्रिंट निकाल लें।

Punjab B.Ed Admit Card 2016: गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी कई कोर्सेज में एडमिशन के लिए एग्जाम करवाती है। इस साल यूनिवर्सिटी ने बीएड में एडमिशन के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे थे। हजारों उम्मीदवारों ने इसके लिए आवेदन किया था। इसके बाद से उम्मीदवार एग्जाम के एडमिट कार्ड का इंताजर कर रहे थे।

Punjab B.Ed Admit Card 2016: एडमिट कार्ड डाउनलोड करके उसमें दी गई जानकारी चेक कर लें। कई बार गलत जानकारी भी पब्लिश हो जाती है। इसके साथ ही एग्जाम देने जाते वक्त भी एडमिट कार्ड साथ में ले जाना होगा। बिना एडमिट कार्ड के एग्जाम हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।

Punjab B.Ed Admit Card 2016: गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी की स्थापना 24 नवंबर 1969 को हुई थी। 500 एकड़ में फैला यूनिवर्सिटी का कैम्पस अमृतसर शहर से आठ किलोमीटर दूर कोट खालसा में है।