PM Narendra Modi Birthday: देखिए संन्यासी, राजा से लेकर राजनीति में आने तक की अनदेखी तस्वीरें
- 1 / 12
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को अपना जन्मदिन मनाते हैं। दुनियाभर की हस्तियों ने मोदी को जन्मदिन की बधाई दी है। इसी मौके पर देखिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बचपन से लेकर अब तक कुछ दिलचस्प तस्वीरें:
- 2 / 12
नरेंद्र मोदी जब 14 साल के थेे यह तस्वीर उस वक्त की है। यह नाटक में हिस्सा लेने के दौरान यह तस्वीर ली गई। इस तस्वीर में वे एक राजा की भूमिका में दिख रहे हैं।(Photo Source:Iindianhistorypics Twitter account)
- 3 / 12
साल 1970 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता के रूप में पीएम मोदी। (Photo Source:Iindianhistorypics Twitter account)
- 4 / 12
पीएम मोदी की यह तस्वीर साल 1980 की है। कैलाश मानसरोवर यात्रा के दौरान यह तस्वीर ली गई। (Photo Source:Iindianhistorypics Twitter account)
- 5 / 12
साल 1980 की तस्वीर। फुर्सत के पलों में चाय पीते हुए मोदी। (Photo Source:Iindianhistorypics Twitter account)
- 6 / 12
1980 में हिमालय यात्रा के दौरान गंगा नदी के किनारे नरेंद्र मोदी। (Photo Source:Iindianhistorypics Twitter account)
- 7 / 12
यह तस्वीर सन् 1980 की है। इस समय वे भाजपा के सदस्य बन गए थे। (Photo Source:Iindianhistorypics Twitter account)
- 8 / 12
1980 में गुजरात में गांववालों से चर्चा करते नरेंद्र मोदी। (Photo Source:Iindianhistorypics Twitter account)
- 9 / 12
नरेंद्र मोदी फरवरी 1987 में भाजपा कीी गुजरात इकाई के संगठन सचिव बनाए गए। यह तस्वीर उसी कार्यक्रम की है। (Photo Source:Iindianhistorypics Twitter account)
- 10 / 12
भाजपा से जुड़ने के बाद मोदी ने संगठन स्तर पर कार्य शुरू किया। यह तस्वीर ऐसे ही एक कार्यक्रम ही है। (Photo Source:Iindianhistorypics Twitter account)
- 11 / 12
पीएम नरेंद्र मोदी की बचपन की तस्वीर। इसमें वे स्काउट की ड्रेस पहने हुए हैं। (Photo Source:Iindianhistorypics Twitter account)
- 12 / 12
नरेंद्र मोदी की बचपन की तस्वीर। (Photo Source:Iindianhistorypics Twitter account)