Happy Birthday PM: 66वें जन्मदिन पर गुजरात पहुंचे मोदी, हुआ भव्य स्वागत लेकिन निराश हुए पार्टी के कुछ कार्यकर्ता
- 1 / 7
अपने 66वें जन्मदिन से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात अहमदाबाद पहुंचे । स्थानीय हवाई अड्डे पर मोदी का भव्य स्वागत किया गया । हाल के दिनों में यह प्रधानमंत्री की तीसरी गुजरात यात्रा है । (photo-Agency)
- 2 / 7
गौरतलब है कि अगले साल गुजरात में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं । राज्यपाल ओ पी कोहली, मुख्यमंत्री विजय रूपानी सहित पूरी गुजरात कैबिनेट, भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष जीतू वाघानी एवं पार्टी के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हवाई अड्डे पर मोदी का स्वागत किया । अपने भव्य स्वागत के बाद मोदी ने गुजरात भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं का शुक्रिया अदा किया और सीधा गांधीनगर स्थित राज भवन गए । वह राज भवन में ही रात बिताएंगे । (photo-Agency)
- 3 / 7
पार्टी के कुछ कार्यकर्ता निराश दिखे क्योंकि मोदी ने उन्हें संबोधित नहीं किया । गुजरात भाजपा के प्रवक्ता भरत पंड्या ने बताया कि कल मोदी गांधीनगर में अपनी मां हीराबा से मिलकर उनका आशीर्वाद लेंगे और परिवार के अन्य सदस्यों से भी मुलाकात करेंगे । मोदी की मां उनके छोटे भाई पंकज मोदी के साथ गांधीनगर में रहती हैं । बाद में प्रधानमंत्री आदिवासी बहुल दाहोद जिले में जाएंगे और सिंचाई से जुड़ी विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे । दाहोद के कलक्टर ललित पडालिया ने बताया कि शहर से करीब 25 किलोमीटर दूर लिमखेड़ा कस्बे में उद्घाटन समारोह होगा और प्रधानमंत्री वहां एक रैली को भी संबोधित करेंगे ।(photo-Agency)
- 4 / 7
पडालिया ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री कडाना-हफेश्वर सिंचाई परियोजना का उद्घाटन करेंगे ।’’ दोपहर बाद मोदी नवसारी जाएंगे जहां उन्हें एक कार्यक्रम में हिस्सा लेना है । इस कार्यक्रम में दिव्यांगजनों को सहायता वितरित की जाएगी । पंड्या ने कहा, ‘‘नवसारी में प्रधानमंत्री दिव्यांगजनों को किट और सहायता प्रदान करेंगे । वह नवसारी कस्बे के पास एक बड़ी सभा को भी संबोधित करेंगे ।’’ पटेल आरक्षण आंदोलन और उच्च्ना में हुई दलित उत्पीड़न की घटना के बाद बड़े पैमाने पर हुए विरोध प्रदर्शनों के बाद भाजपा को गुजरात में काफी चुनौतियों से जूझना पड़ रहा है और अगले साल राज्य में विधानसभा चुनाव हैं । पिछले महीने मोदी दो बार गुजरात की यात्रा पर आए थे । (photo-Agency)
- 5 / 7
मुंबई में समुंदर किनारे आर्टिस्ट सुदर्शन के द्वारा पीएम मोदी को उनके जन्मदिन पर स्कल्पचर आर्ट के जरिए उकेरी गई उनकी कलाकृत प्रतिमा। (photo-Agency)
- 6 / 7
66 वें जन्मदिन पर कोलकाता में जाने-माने पेंटर पर्थ दास द्वारा पीएम मोदी की पोट्रेट। (photo-Agency)
- 7 / 7
सिलीगुरी में पीएम मोदी का वर्थडे केक