बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और अरुण जेटली ने सोमवार (9 मई) दोपहर करीब 1 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीएम नरेंद्र मोदी की डिग्री सार्वजनिक की। प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म होने के कुछ देर बाद ही #kejriwalsaysorry टि्वटर पर टॉप ट्रेंड बन गया। इस हैशटैग के साथ मोदी समर्थकों ने अरविंद केजरीवाल की जमकर खिल्ली उड़ाई और उनसे माफी मांगने को कहा। #kejriwalsaysorry हैशटैग को ट्रेंड में आता देख आम आदमी पार्टी के सपोर्टर भी जवाबी ट्वीट करने लगे और कुछ ही देर में #PMfarziDegree नंबर-2 ट्रेंड बन गया। -
टि्वटर पर आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच छिड़ी जंग में कांग्रेस समर्थक जमकर हाथ धो रहे हैं।
-
#PMfarziDegree हैशटैग के साथ पीएम मोदी पर निशाना साधने वालों के निशाने पर संघ पर रहा।
-
इस ट्वीट में नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान की फोटो के साथ कटाक्ष किया गया है।
-
इस टि्वटर यूजर ने पीएम मोदी के साथ राष्ट्रीय स्वयं सेवक को निशाने पर लिया है।
-
इस यूजर ने मोदी के 'चायवाला' होने के दावे पर भी सवाल उठाए हैं।
-
कई ट्वीट्स में पीएम मोदी के साथ स्मृति ईरानी पर भी निशाना साधा गया है। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री की डिग्री को लेकर कोर्ट में मामला चल रहा है।
-
इस यूजर ने भी पीएम मोदी की डिग्री को लेकर निशाना साधा है।
-
इस टि्वटर यूजर ने 2014 लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी की ओर से किए गए वादों का भी जिक्र किया है।
-
फोंट को लेकर भी कुछ यूजर मजाक उड़ा रहे हैं।
