परिणीति चोपड़ा ने दिखाई फिटनेस, शेयर की स्पेशल PHOTOS
- 1 / 13
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीती चोपड़ा इन दिनों फिल्मों की शूटिंग नहीं बल्कि अपनी फिटनेस पर ज्यादा ध्यान दे रही हैं। उन्होंने फोटो शेयरिंग साइट इंस्टाग्राम से लेकर ट्विटर पर एक के बाद एक फोटोज अपलोड किए हैं और बताया कि यह उनके करिअर का सबसे स्पेशल फोटोशूट है। (Photo-instagram)
- 2 / 13
दरअसल, बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीती चोपड़ा ने हाल ही में नया फोटो शूट कराया है। (Photo-instagram)
- 3 / 13
इसमें पहले से ज्यादा फिट और स्ट्रॉन्ग नजर आ रही हैं। परिणीती इन फोटो के जरिए फिट रहने और एक्सर्साइज करने के लिए प्रेरित कर रही हैं। (Photo-instagram)
- 4 / 13
इन फोटोज में वे स्लिम, फिट और काफी सिजलिंग नजर आ रही हैं। (Photo-instagram)
- 5 / 13
इस फोटोशूट के बारे में उन्होंने साथ उन्होंने कैप्शन लिखा हुआ फोटो भी अपलोड किया। (Photo-instagram)
- 6 / 13
परिणीति चोपड़ा ने ट्विटर पर अपने दस्तखत वाला यह मैसेज भी पोस्ट किया है।
- 7 / 13
जिसमें उनके खुद के शब्दों मे लिखा है कि "4 साल पहले दुनिया के सामने एक चर्बी वाली और चाइल्डिश लड़की आई थी। 4 साल बाद मैं वो हूं जो मैं हमेशा से बनना चाहती हूं। (Photo-instagram)
- 8 / 13
उन्होंने लिखा कि इस बार अपने फोटोशूट के जरिए मैं मजबूत और कॉन्फिडेंट फील कर रही हूं। (Photo-instagram)
- 9 / 13
उन्होंने लिखा मैं दूसरों को चैलेंज करती हूं, कि आप भी ऐसा कर सकते हैं। क्योंकि मुझे यकीन है कि मेरी तरह, आप भी ऐसी बॉडी बनाना चाहेंगे।" (Photo-instagram)
- 10 / 13
परिणीती ने इस फोटो शूट के जरिए अपने फैंस को बताया है वह आज स्ट्रॉन्ग और कॉन्फीडेंट गर्ल हैं। (Photo-instagram)
- 11 / 13
इससे पहले वह इतनी फिट और स्लिम-ट्रिम कभी नजर नहीं आईं। (Photo-instagram)
- 12 / 13
इन सभी फोटोज को परिणीति ने जिम में एक्सासाइज करते हुए शूट करवाया है। (Photo-instagram)
- 13 / 13
परिणीती को इंडस्ट्री में आए चार साल हो गए हैं, जब वो आईं थी तो काफी फैटी थीं लेकिन अब आप उनके लुक को आप खुद देख सकते हैं। (Photo-instagram)
No Comments.