
OTT Release This Weekend: जून के महीने में आरआरआर (RRR) और (KGF 2) जैसी कई फिल्में और वेब सीरीज (Web Series) ओटीटी पर रिलीज हुईं। ओटीटी (OTT) पर जुलाई का महीने भी काफी मनोरंजक रहने वाला है। आइए डालते हैं नजर उन फिल्मों और सीरीज पर जो जुलाई के पहले वीकेंड में ओटीटी पर रिलीज हो रही हैं:

Dhaakad: 1 जुलाई को कंगना रनौत की फिल्म धाकड़ जी 5 पर रिलीज हो रही है।

MIya Biwi Aur Murder: मिया बीवी और मर्डर 1 जुलाई को ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है।

Samrat Prithviraj: 1 जुलाई को अक्षय कुमार की सम्राट पृथ्वीराज चौहान अमेजन प्राइम पर देख सकते हैं।

Stranger Things 4 Volume 2: ‘स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 4 वॉल्यूम 2’ का चौथा सीजन 1 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा।

The Terminal List: ‘द टर्मिनल लिस्ट’ 1 जुलाई को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी।

Operation Romeo: रोमांटिक थ्रिलर मूवी ऑपरेशन रोमियो 3 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है।