पत्नी डॉक्टर तो बेटी सीए, जानिए कितना पढ़ा लिखा है लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला का परिवार
- 1 / 10
Om Birla Family: ओम बिड़ला 17वीं लोकसभा के अध्यक्ष हैं। मूल रूप से कोटा राजस्थान के रहने वाले ओम बिड़ला बेहद साधारण परिवार से संबंध रखते हैं। 9 भाई बहनों के बीच पले-बढ़े ओम बिड़ला का राजनीतिक करियर काफी शानदार रहा है। वह जितनी बार चुनाव लड़े हर बार जीते। बात परिवार की करें तो उनका परिवार काफी शिक्षित है। आइए जानें कितना पढ़ा लिखा है ओम बिड़ला का परिवार:
- 2 / 10
ओम बिड़ला ने अपनी शुरुआती पढ़ाई राजस्थान के कोटा से ही पूरी की। इसके बाद उन्होंने महर्षि दयानन्द कॉलेज से बीकॉम और एमकॉम की डिग्री ली।
- 3 / 10
एमकॉम करने के बाद उन्होंने राजनीति को अपना करियर बनाया औऱ भारतीय जनता पार्टी से जुड़ गए। ओम बिड़ला 3 बार विधायक और दो बार सांसद रह चुके हैं।
- 4 / 10
ओम बिड़ला की पत्नी अमिता पेशे से ड़ॉक्टर हैं। उन्होंने एमबीबीएस किय़ा है।
- 5 / 10
ओम बिड़ला औऱ अमिता बिड़ला की शादी साल 1991 में हुई थी।
- 6 / 10
ओम बिड़ला की बड़ी बेटी आकांक्षा चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं। उनकी शादी हो चुकी है।
- 7 / 10
ओम बिड़ला की छोटी बेटी का नाम अंजलि है।
- 8 / 10
अंजलि ने हाल ही में यूपीएससी की परीक्षा पास की है।
- 9 / 10
ओम बिड़ला के पिता श्रीकृष्ण बिड़ला सेल्स टैक्स विभाग में काम करते थे।
- 10 / 10
Photos: Om Birla Facebook, Anjali Birla Instagram and Agency