Elections 2019: दुर्गा पूजा की बधाई दे कर ट्रोल हुई थीं नुसरत जहां, अब इस पार्टी से लड़ने जा रहीं चुनाव
- 1 / 7
Elections 2019: तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 12 फरवरी को अपनी पार्टी के उम्मीदवारों की घोषणा की है। 2019 के लोकसभा चुनाव में टीएमसी 41 फीसदी महिलाओं को राजनीति में उतारने जा रही है। इन महिलाओं में जानी-मानी एक्ट्रेस का नाम भी शामिल हुआ है। बता दें कि आगामी चुनाव में Tollywood एक्ट्रेस नुसरत जहां राजनीति में डेब्यू करने जा रही हैं। वह ममता दीदी की पार्टी टीएमसी की ओर से चुनावी मैदान में उतरेंगी। गौरतलब है कि 9 फरवरी को चुनाव आयोग ने 2019 के लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। देश भर के 543 सांसदों के चुनाव के लिए मतदान सात चरणों में होगा। लोकसभा चुनाव के लिए मतदान 11 अप्रैल से 19 मई के बीच होगा और नतीजे 23 मई को घोषित होंगे। चुनाव की घोषणा के साथ ही तमाम राजनीतिक दलों ने उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। लेकिन कुछ उम्मीदवार अपनी अपीयरेंस को लेकर चर्चा में शुमार रहते हैं, इनमें से एक हैं नुसरत जहां। जो इस साल होने वाले चुनावों में अपनी किस्मत आजमा रही हैं। चलिए डालते हैं नुसरत पर एक नजर। (All pics- nusrat jahan facebook)
- 2 / 7
बंगाली फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय अभिनेत्री नुसरत जहां से जब चुनावी मैदान में उतरने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने जवाब दिया कि ''मैं अपनी इस जिम्मेदारी को निभाने के लिए काफी एक्साइटेड हूं''। उन्होंने आगे कहा कि जैसे-जैसे आप बड़े होते हैं आपको तमाम लोगों के प्रति अपनी जिम्मेदारियां निभाने का एहसास होता है।
- 3 / 7
नुसरत ने TOI से बात करते हुए बताया कि ''हम हर समय महिला सशक्तिकरण के बारे में बात करते हैं और अब राजनीति में कई महिलाओं के शामिल होने से तस्वीर बदल रही है।'' उनसे जब पूछा गया कि राजनीति में आने के बाद आप कैसे समाज की मदद करना चाहेंगी तो नुसरत ने प्रतिउत्तर में कहा कि ''मैंने हमेशा ऐसे काम करने की कोशिश की है जिससे दूसरे लोगों की मदद की जा सके और भविष्य में भी ऐसा करने की कोशिश जारी रखूंगी।''
- 4 / 7
जानकारी के लिए आपको बता दें कि ये वही नुसरत जहां हैं जो अपने फेसबुक पेज पर 'बोलो दुर्गा माई' का गाना पोस्ट करने को लेकर ट्रोल हुई थीं। साल 2017 में नुसरत ने अपने फेसबुक पेज पर नवरात्रि के दौरान दुर्गा मां का गाना शेयर करते हुए लिखा था 'हम सब मिलकर आपके गाने गाएंगे''। इसके बाद लोगों ने उनके मजहब को लेकर खूब ट्रोल किया था।
- 5 / 7
नुसरत को बंगाल में नैना और रूही के नाम से भी पहचाना जाता है। वह टॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक हैं।
- 6 / 7
नुसरत 2010 में Fair One Miss Kolkata की विनर रह चुकी हैं।
- 7 / 7
नुसरत जहां ने राज चक्रवर्ती के निर्देशन में बनी बांग्ला फिल्म ‘शत्रु’ के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह खोका 420 में नजर आईं।