निधि राजदान ने पहली बार लिया था NDTV छोड़ने का फैसला, पति भी पत्रकार, 2 साल ही चली शादी
- 1 / 9
Nidhi Razdan Wiki Bio Husband Family Marriage: निधि राजदान देश की चर्चित पत्रकार रही हैं। उन्होंने पिछले साल जून में पत्रकारिता करियर को अलविदा कह दिया था। जून, 2020 में निधि राजदान ने ट्वीट कर बताया था कि उन्हें हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में असोसिएट प्रोफेसर की नौकरी मिल गई है। अब सात महीने बाद निधि ने एक और ट्वीट कर बताया कि उन्हें हार्वर्ड से नौकरी का कोई ऑफर नहीं मिला था और वे साइबर फ्रॉड का शिकार हुई हैं। इस ट्वीट के बाद से निधि चर्चा में हैं। आइए जानें निधि राजदान से जुड़ी कुछ बातें:
- 2 / 9
निधि राजदान मूल रूप से कश्मीरी पंडित हैं। उनके पिता कृष्ण राजदान भी पत्रकार रह चुके हैं।
- 3 / 9
निधि राजदान ने दिल्ली के प्रतिष्ठित लेडी श्रीराम कॉलेज से ग्रैजुएशन करने के बाद इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन ( IIMC ) से पत्रकारिता की डिग्री ली।
- 4 / 9
IIMC से निकलने के बाद निधि राजदान ने 1999 में एनडीटीवी जॉइन किया। साल 2020 में नौकरी छोड़ने से पहले वह 21 सालों तक एनडीटीवी में ही रहीं। निधि ने एनडीटीवी में एग्जिक्युटिव एडिटर के पद से इस्तीफा दिया था।
- 5 / 9
पत्रकारिता के लिए उन्हें कई सम्मानों से भी नवाजा जा चुका है जिसमें रामनाथ गोयनका अवार्ड फॉर एक्सीलेंस इन जर्नलिज्म भी शामिल है।
- 6 / 9
निजी जिंदगी की बात करें तो निधि राजदान ने साल 2005 में पत्रकार नीलेश मिश्रा से शादी रचाई थी। हालांकि ये शादी ज्यादा दिन नहीं चली और 2007 में दोनों का तलाक हो गया।
- 7 / 9
तलाक के बाद नीलेश मिश्रा ने दूसरी शादी रचा ली लेकिन निधि राजदान ने फिर कभी दोबारा शादी नहीं की।
- 8 / 9
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के नाम पर फ्रॉड का शिकार होने के बाद निधि राजदान को सोशल मीडिया में तमाम लोगों ने ट्रोल किया। हालांकि बहुत से लोग उनके समर्थन में दिखे।
- 9 / 9
Photos: Nidhi Razdan twitter & Social Media