‘आईटी सेल वाले इसमें अपनी मां-बहन देख सकते हैं’, इन तस्वीरों पर रवीश कुमार ने यूं किया रिएक्ट
- 1 / 7
मैग्सेसे पुरस्कार से सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार (Ravish Kumar) आए दिन सोशल मीडिया ट्रोल्स के निशाने पर रहते हैं। एक खास राजनीति विचारधारा के लोग रवीश कुमार को अकसर सोशल मीडिया में ट्रोल करते रहते हैं। ऐसे लोग कभी रवीश कुमार के खिलाफ फर्जी बातें प्रचलित करते हैं तो कभी एडिटेड वीडियो वायरल करते हैं। रवीश की फोटोशॉप तस्वीरें भी आए दिन वायरल होती रहती हैं। हाल ही में ऐसी ही कुछ तस्वीरें वायरल हुईं जिनमें रवीश की फोटो को एडिट करके उन्हें किसी महिला जैसा दिखाया गया है। रवीश कुमार ने इन वायरल तस्वीरों को अपने फेसबुक पेज से शेयर करते हुए रिएक्ट किया है।
- 2 / 7
रवीश ने फोटोशॉप्ड तस्वीरें वायरल करने का ठीकरा आईटी सेल पर फोड़ते हुए लिखा कि, 'आई टी सेल स्त्री से इतनी नफ़रत करता है कि मेरे चेहरे में भी उसे कोई स्त्री नज़र आती है। उसकी कल्पना में स्त्री होना पाप है। मुझे लेकर एक पूरी इंडस्ट्री चल रही है। अगर आई टी सेल को पुरुष की हिंसा, दंभ और क्रूरता में राष्ट्रवादी होना नज़र आता है तो यह औरतों को भी देखना है कि राष्ट्रवाद के इस अंधड़ में उनके लिए कितनी जगह है। औरतें समझ रही हैं कि ट्रोल बिरादरी दरअसल औरत के वजूद के ही ख़िलाफ़ है।'
- 3 / 7
रवीश कुमार ने आगे लिखा- यह तस्वीर देखने वालों के दिमाग़ में मेरे बहाने एक औरत के प्रति घिन को भी उभारती है। मुझे इस तस्वीर से कोई समस्या नहीं है। यह तो सम्मान की बात है। चरित्र प्रमाण पत्र है कि मैं हिंसक नहीं हूं। मैं स्त्री हूं। मुझमें नफ़रत की संभावना नहीं है। आई टी सेल के पुरुष दिमाग़ की तरह न होना गौरव की बात है। आई टी सेल वाले लड़के इस तस्वीर में अपनी माँ, बहन, भाभी, पत्नी और महबूबा देख सकते हैं। ये उनकी ही मांओं का चेहरा है। बहनों का चेहरा है। जब वे अपनी माँओं को इस तरह के श्रृंगार में देखते होंगे तो ऐसा ही सोचते होंगे। उन्होंने मेरी नहीं अपनी सोच की तस्वीर बनाई है। आई टी सेल को पता है लड़कियां उनका खेल समझ गई हैं।
- 4 / 7
रवीश कुमार ने खुद को स्त्री रूप में दिखाए जाने को सकारात्मक तरीके से लेते हुए यह भी लिखा कि, 'मेरा मानना है कि सभी पुरुष में थोड़ी स्त्री होनी चाहिए। पूरी हो तो और भी अच्छा। हिंसा के ख़िलाफ़ होना भी स्त्री होना है। सभी महिलाओं को आज का शानदार दिन मुबारक। आप मुझे महिला दिवस पर मुबारक दे सकते हैं। मैं सुंदर लग रही हूँ।' बता दें कि रवीश कुमार की ये तस्वीरें रविवार को महिला दिवस के दिन वायरल हो रही थीं।
- 5 / 7
इससे कुछ दिनों पहले यह तस्वीर वायरल हो रही थी जिसे रवीश कुमार का बता कर शेयर किया जा रहा था।
- 6 / 7
इस तस्वीर पर रिएक्शन देते हुए रवीश ने बताया था कि जिस फोटो को उनका बताया जा रहा है वह एक महिला की है जिनका नाम शकीला बेगम है।
- 7 / 7
पिछले साल छठ के दौरान भी रवीश कुमार की तस्वीर को फोटोशॉप कर दिया गया था। तस्वीर में रवीश के नीले कुर्ते को हरे रंग का कर उन्हें एक मजहब विशेष का नाम ले ट्रोल किया गया था।