बेटे की मौत से बुरी तरह टूट गए थे नाना पाटेकर, करोड़ों की संपत्ति के बाद भी रहते हैं इस हाल में
- 1 / 13
Nana Patekar Wife Son Marriage Personal Life: बॉलीवुड अभिनेता नाना पाटेकर अपनी एक्टिंग से लगभग हर किसी का दिल जीत चुके हैं। उन्हें करोड़ों फैंस का प्यार हासिल है। लेकिन बात अगर निजी जीवन की करें तो नाना पाटेकर ने ऐसा हादसा झेला कि वह पूरी तरह से बदल ही गए। नाना पाटेकर महज 2.5 साल की उम्र में अपना पहला बेटा खो चुके हैं।
- 2 / 13
नाना पाटेकर ने फिल्मों में एंट्री के साथ ही शादी रचा ली थी। 1978 में उन्होंने नीलाकांति संग सात फेरे लिये।
- 3 / 13
शादी के सालभर बाद ही उनको एक बेटा हुआ। जन्म के समय से ही बेटे के होंठ कटे हुए थे। शुरुआत में नाना अपने बेटे को देख काफी उदास रहते थे।
- 4 / 13
नाना पाटेकर सोचते थे कि बेटे की ऐसी हालत देख पता नहीं लोग क्या कहेंगे। इसके अलावा बच्चे को और भी कई स्वास्थ संबंधित समस्याएं थीं।
- 5 / 13
शुरुआत में बेटे से बहुत ज्यादा लगाव ना रखने वाले नाना पाटेकर कुछ महीनों बाद उसके काफी करीब हो गए। एक दिन अचानक बच्चे की तबीयत खराब हुई औऱ नाना को आभास हो गया कि अब उनका बेटा नहीं बचेगा। हुआ भी ऐसा ही।
- 6 / 13
बेटे ने ढाई साल की उम्र में दम तोड़ दिया। उस हादसे से नाना पाटेकर अंदर तक बुरी तरह टूट गए। वह नशा करने लगे और डिप्रेशन में चले गए।
- 7 / 13
कुछ साल बाद उनको एक बेटा और हुआ। बेटे का नाम रखा मल्हार। नाना पाटेकर मल्हार के काफी करीब हैं।
- 8 / 13
बात पत्नी की करें तो सालों से नाना पाटेकर औऱ उनकी पत्नी अलग रहते हैं। हालांकि दोनों का तलाक नहीं हुआ है।
- 9 / 13
करोड़ों की संपत्ति के मालिक नाना पाटेकर बेहद साधारण तरीके से जीवन जीते हैं।
- 10 / 13
नाना पाटेकर ने मुंबई से दूर पुणे के पास खड़कवासला में फार्महाउस खरीदा है। यह फार्महाउस 25 एकड़ में फैला है।
- 11 / 13
नाना पाटेकर का ज्यादातर समय यहीं फार्महाउस पर बीतता है।
- 12 / 13
नान पाटेकर अपनी चैरिटी के लिए भी जाने जाते हैं। वह अकसर किसानों की आर्थिक मदद करते रहते हैं।
- 13 / 13
All Photos: Social Media