जब 21 साल छोटी ऑनस्क्रीन बेटी को दिल दे बैठे थे नाना पाटेकर, बिना तलाक पत्नी हो गई थीं अलग
- 1 / 10
Nana Patekar Love Story: नाना पाटेकर बेहद उम्दा कलाकार हैं। उन्होंने अपने अभिनय से बड़े-बड़े फिल्म सम्मान अपने नाम किये हैं। नाना पाटेकर की तगड़ी फैन फॉलोइंग है। करीब 40 सालों से बॉलीवुड में सक्रीय नाना पाटेकर अपनी एक्टिंग के अलावा अपने अफेयर्स के लिए भी चर्चा में रहे। मनीषा कोईराला ने तो शादीशुदा नाना पाटेकर संग घर बसाने तक का सोच लिया था।
- 2 / 10
नाना पाटेकर औऱ मनीषा कोईराला ने एक साथ खामोशी और अग्निसाक्षी जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। दोनों की जोड़ी खूब पसंद की गई।
- 3 / 10
संजय लीला भंसाली की फिल्म खामोशी में नाना पाटेकर मनीषा कोईराला के पिता के किरदार में थे। यह पहला मौका था जब नाना मनीषा कोईराला के करीब आए।
- 4 / 10
उम्र में करीब 21 साल का अंतर होते हुए भी काम करते-करते नाना और मनीषा एक दूसरे को दिल दे बैठे। हालांकि नाना पाटेकर पहले से शादीशुदी थे लेकिन उनकी पत्नी के साथ उनके रिश्ते खराब चल रहे थे।
- 5 / 10
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नाना पाटेकर अपनी ऑनस्क्रीन बेटी मनीषा के साथ ही लिव-इन में भी रहने लगे।
- 6 / 10
नाना औऱ मनीषा के अफेयर की खबर उनकी पत्नी तक भी पहुंची। पत्नी ने नाना से अलग होने का फैसला कर लिया। दोनों बिना तलाक अलग रहने लगे।
- 7 / 10
मनीषा कोईराला अपने इंटरव्यूज में बता चुकी हैं कि वह नाना से शादी करना चाहती थीं लेकिन नाना अपनी पत्नी से अलग रहते हुए भी उन्हें तलाक नहीं देना चाहते थे।
- 8 / 10
एक दिन मनीषा कोईराला को बाद में पता चला कि नाना पाटेकर का एक्ट्रेस आयशा जुल्का के साथ भी अफेयर चल रहा है। उस दिन के बाद मनीषा नाना पाटेकर की जिंदगी से निकल गईं।
- 9 / 10
तस्वीर में नाना पाटेकर की पत्नी नीलाकंति औऱ बेटा मल्हार।
- 10 / 10
All Photos: Social Media