
मैकलेनगन 4 ओवर में 16 रन देकर हैदराबाद के 3 विकेट झटके। (फ़ोटो-बीसीसीआई/आईपीएल)

मैकलेनगन ने डेविड वॉर्नर को 6, मोर्गन को 9 और बिनय कुमार को पैवेलियन की राह दिखाई। (फ़ोटो-बीसीसीआई/आईपीएल)

मलिंगा ने 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट लिए। उन्होंने शिखर धवन और कर्ण शर्मा को क्रमशः 1 और 15 रन पर आउट किया। (फ़ोटो-बीसीसीआई/आईपीएल)

सुचित ने 3 ओवर में 14 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। (फ़ोटो-बीसीसीआई/आईपीएल)

113 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई ने पार्थिव पटेल के नाबाद 51 और लेंडल सिमन्स की 48 रनों की बदौलत एक विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। (फ़ोटो-बीसीसीआई/आईपीएल)