‘मैं पहला कुर्ता पायजामा वाला जिसके पास 5 करोड़ की ये कार..’, मुलायम के दूसरे बेटे ने यूं दिखाया था टशन
- 1 / 13
Mulayam Singh Yadav Second Son: मुलायम सिंह यादव ने दो शादियां की हैं। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) मुलायम सिंह की पहली पत्नी मालती देवी के बेटे हैं। मुलायम की दूसरी पत्नी (Mulayam Singh Second Wife) का नाम साधना गुप्ता (Sadhana Gupta) है। साधना गुप्ता के एक बेटे हैं प्रतीक यादव Prateek Yadav)। अखिलेश यादव के सौतेले भाई प्रतीक अपनी लाइफस्टाइल के लिए काफी चर्चित हैं।
- 2 / 13
प्रतीक यादव राजनीति से दूर हैं और अपना बिजनेस करते हैं।
- 3 / 13
प्रतीक के पास रियल स्टेट फर्म है और लखनऊ में एक आलीशान जिम भी है।
- 4 / 13
प्रतीक यादव यूपी के एकमात्र ऐसे शख्स हैं जिनके पास 5 करोड़ से ज्यादा के कीमत की लैम्बॉर्गिनी कार है।
- 5 / 13
प्रतीक यादव के इस कार की चर्चा यूपी के राजनीतिक गलियारे में भी खूब रही है।
- 6 / 13
प्रतीक यादव ने अपनी लैम्बॉर्गिनी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था कि इस आलीशान कार का पहला कुर्ता पायजामा वाला मालिक हूं।
- 7 / 13
प्रतीक यादव ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वह इंग्लैंड में पढ़ाई किया करते थे तभी से उनके मन में इस गाड़ी को खरीदने की चाह थी।
- 8 / 13
आखिरकार 10 साल बाद प्रतीक का सपना पूरा हुआ था और उन्होंने अपने लिए आलीशान लैम्बॉर्गिनी कार खरीदी।
- 9 / 13
बता दें कि प्रतीक यादव साधना गुप्ता के पहले पति की संतान हैं।
- 10 / 13
हालांकि अब प्रतीक मुलायम सिंह यादव को ही अपना पिता मानते हैं।
- 11 / 13
प्रतीक यादव भले राजनीति से दूर हैं लेकिन उनकी पत्नी अपर्णा यादव सक्रिय राजनीति करती हैं।
- 12 / 13
अपर्णा लखनऊ कैंट से 2017 में विधानसभी चुनाव भी लड़ चुकी हैं।
- 13 / 13
Photos: Social Media