मुकेश अंबानी पत्नी नीता संग बांट रहे आकाश की शादी के कार्ड, देखें तस्वीरें
- 1 / 8
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और देश के सबसे अमीर बिजनेमैस मुकेश अंबानी इन दिनों अपने बड़े बेटे आकाश अंबानी की शादी की तैयारियों में काफी बिजी हैं। 12 फरवरी को अंबानी पत्नी नीता और बेटे अनंत संग मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे और शादी का पहला कार्ड भगवान गणेश को अर्पित किया। इसी बीच कार्ड बांटते हुए मुकेश अंबानी और नीता की कुछ और तस्वीरें सामने आई हैं। बता दें कि बीते दिन मुकेश और नीता डीएमके चीफ एमके स्टालिन के घर पहुंचे थे जहां पर उन्होंने आकाश की शादी का निमंत्रण भी सौंपा था। बीते दिन चेन्नई में रजनीकांत के घर भी बेटी की शादी का फंक्शन था, जिसमें मुकेश पत्नी नीता संग यहां पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने रजनीकांत के परिवार को भी अपने घर आने का न्यौता दिया। बता दें कि 9 मार्च को आकाश अंबानी श्लोका मेहता संग शादी के बंधंन में बंधने जा रहे है। इस शाही शादी का पूरा फंक्शन जियो वर्ल्ड सेंटर में आयोजित किया जाएगा। यहीं से बारात प्रस्थान करेगी। तस्वीरों में देखिए भगवान गणेश के अलावा अब तक किन खास को मिला अंबानी के घर आने का न्यौता। (All Pics- M.K.Stalin/SS Music)
- 2 / 8
11 फरवरी को मुकेश अंबानी ने डीएमके चीफ एमके स्टालिन से मुलाकात की। स्टालिन ने ट्विटर अकाउंट पर तस्वीरें शेयर कर लिखा, ''आज शाम रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी से औपचारिक मुकालात अच्छी रही।''
- 3 / 8
तस्वीर में एमके स्टालिन के हाथ में आकाश की शादी का कार्ड देख सकते हैं।
- 4 / 8
एमके स्टालिन ने अंबानी का शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया।
- 5 / 8
बीते दिन मुकेश और नीता रजनीकांत के घर उनकी बेटी सौंदर्या की शादी में पहुंचे थे।
- 6 / 8
शादी अटेंड करने के बाद जाने से पहले मुकेश ने रजनीकांत को आकाश की शादी का भी न्यौता दे दिया।
- 7 / 8
शादी समारोह के दौरान रजनीकांत से हाथ मिलाते मुकेश अंबानी।
- 8 / 8
सिद्धिविनायक मंदिर में मुकेश, नीता और अनंत।