
देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी ने 18 महीने की कड़ी मेहनत के बाद अपना 108 किलो वजन कम कर लिया है। उनकी नए अतवार की तस्वीरें सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर ट्रेंड कर रही हैं। (Photo source-Twitter)

अनंत अंबानी की सचिन तेंदुलकर के साथ फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। (Photo source-Twitter)


अनंत 21 किलोमीटर वॉक, योगा, ट्रेन और कार्डियो एक्सरसाइज की मदद से वजन कम किया है। (Photo source-Twitter)

अनंत अंबानी को क्रोनिक अस्थमा की बीमारी हुई, जिसके इलाज के दौरान अप्रत्याशित तरीके से उनका वजन बढ़ गया था। (Photo source-Twitter)

अनंत अंबानी ने संकल्प लिया था कि वह 21वें जन्मदिन तक वजन घटा लेंगे और वह ऐसा करने में सफल भी रहे। (Photo source-Twitter)

अनंत आईपीएल में आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला के साथ भी नजर आए। (Photo source-Twitter)

अनंत अंबानी ने प्रतिदिन 5 घंटा कसरत करके 108 किलो वजन घटाया है। (Photo source-Twitter)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिकी ट्रेनर की देखरेख में अनंत ने कड़ी मेहनत करके अपना वजन कम किया है। उन्होंने गुजरात के जामनगर स्थित रिलाइंस की रिफाइनरी में ट्रेनिंग ली। ट्रेनिंग के दौरान एक्सरसाइज में जम कर पसीना बहाया और दौड़ लगाई। (Photo source-Twitter)

कुछ समय पहले अनंत अपने परिवार के साथ गुजरात के सोमनाथ मंदिर गए थे। अनंत का नया रूप को देखकर हर कोई दंग रह गया। (Express Photo By-Ganesh Shirsekar)

अनंत अक्सर आईपीएल में मां नीता अंबानी और पिता मुकेश अंबानी के साथ अपनी टीम मुंबई इंडियंस को चियर करते हुए देखे जाते रहे हैं। (Photo source-Twitter)

आईपीएल में एक मैच के दौरान मुंबई इंडियंस के कप्तान रहे सचिन तेंदुलकर के साथ अनंत।(Photo source-Twitter)

अनंत के दो भाई-बहन हैं, जिनका नाम आकाश और ईशा है। आकाश और ईशा अपनी आध्यात्मिक रूचि के लिए जाने जाते हैं। (Photo source-Twitter)

दो साल पहले नीता अंबानी के पिता के दाह-संस्कार के दौरान ली गई इस पिक्चर में अनंत अपनी मां और पिता के साथ नजर आ रहे हैं। अनंत इस पिक्चर में काफी वजनी लग रहे हैं। (Express Photo by Vasant Prabhu)
