
TV Actresses Car Collection: टीवी एक्टर्स भी लग्जरी के मामले में बॉलीवुड वालों से पीछे नहीं हैं। तमाम टीवी एक्टर्स ऐसे हैं जिनके पास आलीशान गाड़ियों का कलेक्शन है। आइए देखते हैं टीवी की दुनिया में राज करने वालीं एक्ट्रेसेस में किनके पास कौन सी कार है:

शिवांगी जोशी इन दिनों बालिका वधू 2 में काम कर रही हैं। चर्चा है कि वह जल्द खतरों के खिलाड़ी 12 में बतौर कंटेस्टेंट नजर आएंगी। शिवांगी जोशी के पास आलीशान जगुआर कार है।

ससुराल सिमर का में लीड रोल प्ले करने वालीं दीपिका कक्कड़ के BMW 6-Series GT कार है।

श्वेता तिवारी के पास बीएमडब्लू 7 सीरीज कार है।

एकता कपूर के हिट सीरियल नजर में डायन का किरदार निभाने वालीं मोनालिसा के पास Audi Q3 कार है।

रश्मि देसाई के पास रेंज रोवर कार है।

शिवांगी जोशी की ही तरह शरगुन मेहता के पास भी आलीशान जगुआर कार है।

भाभीजी घर पर हैं में गोरी मेम का रोल प्ले करने वालीं नेहा पेंडसे के पास Mercedes-Benz E-Class LWB कार है। (All Photos: Celebs Social media)