KKR में चीयरलीडर थीं हसीन जहां, मैदान में ही टकराई थीं मोहम्मद शमी से निगाहें
- 1 / 7
मोहम्मद शमी अपनी पत्नी के साथ (file photo)
- 2 / 7
हसीन जहां ने ग्रैजुएट किया है। उनके पिता कोलकाता के मशहूर ट्रांसपोर्टर हैं। हसीन जहां को मॉडलिंग का शौक था। वह कोलकाता नाइट राइडर्स की चीयर लीडर भी रह चुकी हैं।
- 3 / 7
मो. शमी केकेआर के लिए 2012-13 में खेले हैं। इस दौरान शमी की मुलाकात हसीन जहां से एक आईपीएल मैच के दौरान हुई और पहली ही नजर में शमी उन्हें अपना दिल दे बैठे।
- 4 / 7
दोनों ने कुछ समय तक एक-दूजे को डेट किया और बाद में निकाह कर लिया, जिसमें चुनिंदा लोगों को ही बुलाया गया।
- 5 / 7
पत्नी के आरोपों को खारिज करते हुए शमी का कहना है कि यह सब उनके क्रिकेट करियर को समाप्त करने के लिए किया जा रहा है।
- 6 / 7
विवाद गर्माने के बाद बीसीसीआई ने शमी को सैंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया।
- 7 / 7
मोहम्मद शमी ने भारत के लिए 30 टेस्ट मैचों की 58 पारियों में 3.38 की इकॉनमी के साथ 110 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 बार पांच शिकार किए हैं। वहीं 50 वनडे में ये राइट आर्म फास्ट-मीडियम गेंदबाज 91 शिकार कर चुका है।
No Comments.